OTT Releases This Week: आज के डिजिटल युग में, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स ने अपने दर्शकों को लगातार नई फ़िल्मों का लुफ़्त उठाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है मगर इस बार मार्च का हफ्ता रोमांचक होने वाला है जिन्हें देखने के लिए आप शायद काफी वक्त से बेताब भी होंगे। इस हफ्ते ओटीटी पर काफी सारा कंटेंट रिलीज़ होने जा रहें हैं। जी हां, ओटीटी पर नई से लेकर पुरानी कई फिल्में रिलीज होने वाली है अगर आप भी घर पर बैठे बैठे बोर हो रहे हैं और कुछ नया देखना चाहते हैं तो आपको ये फ़िल्में जरुर देखनी चाहिए, आइये जानते हैं कौन सी हैं वो फ़िल्में जिन्हें आप इस हफ्ते देख सकते हैं?
मार्च का ये हफ्ता होगा रोमांचक, ओटीटी पर हो रही हैं ये फिल्में रिलीज
ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)
ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम (amazon prime) पर रिलीज़ होने वाली है, इसमें सारा अली खान उषा मेहता के किरदार में नज़र आएंगी, उषा मेहता ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी उन्होंने सन 1942 में भारत का पहला अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू किया था। इसमें इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
फाइटर (Fighter)
साल 2024 की पहली सुपरहिट फिल्म फाइटर अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (netflix) पर 21 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और आशुतोष राणा भी मौजूद है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
लुटेरा (Lootera)
ये फिल्म 22 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है, इस फिल्म में रजत कपूर और आमिर अली मौजूद है लुटेरा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसके ट्रेलर से ही लोगों में काफी उत्साह है और बेसब्री से इंतज़ार भी।
अब्राहम ओज़लर (Abraham Ozler)
ये एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है जो डिज्नी+हॉटस्टार(disney+hotstar) पर 20 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। ये जयाराम और ममूटी की मलयालम फिल्म है। इस फिल्म में कई चौकाने वाले खुलासे होते है और रहस्य को सुलझाने के प्रयास होते हैं।