Holi 2024: होली के मौके पर देख सकते हैं परिवार के साथ ये फिल्म

होली का त्योहार नज़दीक है ऐसे में आप त्योहार की खुशी को दुगना करने के लिए अपने परिवार के साथ ओटीटी पर मौजूद कई फिल्में देख सकते हो। आइए जाने वो कौन सी फिल्में है जो खास होली पर देख सकते है अपने परिवार के साथ बैठकर।

author-image
Niharikaa Sharma
एडिट
New Update
holi.png

(Image Source- IMDb)

Holi 2024:होली का त्योहार नज़दीक है ऐसे में आप त्योहार की खुशी को दुगना करने के लिए अपने परिवार के साथ या खुद के साथ भी अगर समय बिताना चाहते हो और इस पल को खास बनाना चाहते हो, तो ओटीटी पर मौजूद कई फिल्में देख सकते हो। होली रंगों का त्योहार है और इसके साथ अगर आप फिल्म भी देखें तो खुशी भी दुगनी हो जायेगी। आइए जाने वो कौन सी फिल्में है जो खास होली पर देख सकते है अपने परिवार के साथ बैठकर।

होली के मौके पर देख सकते है परिवार के साथ ये फिल्म

ये जवानी है दिवानी

Advertisment

इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मौजूद है, इस फिल्म को ही नही बल्कि इसके गानों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है और इसका गाना बलम पिचकारी होली पर जरूर बजाया जाता है। ऐसे में आप होली को खास बनाने के लिए इस फिल्म को देखें और इस फिल्म की कहानी भी काफी इंट्रेस्टिंग है। इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।

रांझणा

इस फिल्म में साउथ के एक्टर धानुष मौजूद है, उन्हें इस फिल्म के ज़रिए दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म।में सोनम कपूर, अभय दियोल और स्वरा भास्कर जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये फिल्म एक लव स्टोरी है, 2013 में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी। इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।

2 स्टेट्स

इस फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट मौजूद है, ये 2014 में आई और हिट भी रही। इस फिल्म में वे होली के रंगों और मस्ती में डूबे हुए है। आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जो चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित है। इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

गुलमोहर

Advertisment

ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। इसमें मनोज बाजपेई और शर्मिला टैगोर भी मौजूद है एक फैमिली ड्रामा पर बेस्ड ये फिल्म आपको अपने परिवार के साथ ज़रूर देखनी चाहिए। ये होली के त्योहार को खास बनाने के लिए देखी जा सकती है।

गोलियों की रसीली लीला रामलीला

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म होली के त्योहार को खास बनाने के लिए देखी जा सकती है। इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया था और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच की केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में रंग, गुलाल और होली का माहौल देखने को मिलेगा ये फिल्म एक लव स्टोरी है और ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद है।

Holi होली