/hindi/media/media_files/2025/08/08/andhera-horror-series-relased-2025-08-08-14-33-12.png)
Photograph: (X)
प्राइम वीडियो पर आज, यानी 8 अगस्त को, हॉरर सीरीज़ अंधेरा का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह एक साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज़ है, जो मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें आपको इन्वेस्टिगेशन के साथ-साथ हॉरर का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। सीरीज़ की कास्ट भी काफी दमदार है। कहानी में साइकोलॉजिकल सस्पेंस भरपूर मात्रा में मौजूद है। चलिए इसकी पूरी कहानी जानते हैं
हॉरर सीरीज Andhera का ट्रेलर हुआ जारी, जानें रिलीज डेट
प्राइम वीडियो पर अंधेरा हॉरर सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, वत्सल शेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज़ कुल 8 एपिसोड्स में होगी, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। इसका निर्देशन राघव डार ने किया है।
हॉरर की शौकीन लोगों के लिए
"अंधेरा" एक हॉरर वेब सीरीज़ है, जो Amazon Prime Video पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही है। यह सीरीज़ पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर आधारित है। इसमें प्रिया बापट कल्पना नाम की एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो मुंबई में एक लड़की के गायब होने की रहस्यमयी घटना की जांच करती हैं। प्राजक्ता कोली एक कंटेंट क्रिएटर की भूमिका निभा रही हैं, जो पैरानॉर्मल घटनाओं की वीडियो बनाती है। इसके अलावा, एक लड़का है जिसे सपनों में एक अनजान लड़की दिखाई देती है जो असलियत में कहीं न कहीं इस केस से जुड़ी हुई लगती है।
लोगों के रिएक्शन
This poster reminded me of the series prime video series #adhura, it had the similar kind of vibe & all the promotional material made me excited.
— Screen Scoop (@ScreenScoop4) August 6, 2025
But in the end it turned out to be a below average show. Now I have the same expectations with this upcoming series #Andhera pic.twitter.com/cpDz5n2QkV