/hindi/media/media_files/LrGNU0Yl5yqngqs2aurn.webp)
Viral Pics Of Sharddha Kapoor With Rumoured Boyfriend: श्रद्धा कपूर अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आजकल श्रद्धा कपूर को रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल के साथ देखा जा रहा है जिनके साथ उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। राहुल मोदी लेखक हैं जिन्होंने 'तू झूठी मैं मक्कार" मूवी को लिखा था। इस मूवी में श्रद्धा कपूर ने रणबीर कपूर के साथ काम किया था।
देखें, Shraddha Kapoor की रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल के साथ फ्लाइट में वायरल हुईं तस्वीरें
श्रद्धा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की तस्वीरें एक साथ वायरल हो रही हैं जिसमें वह दोनों फ्लाइट में एक साथ बैठे हुए हैं। दोनों इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर aisle सीट पर बैठी हुई हैं जबकि उनके बगल में राहुल बैठे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ मसरूफ हैं। श्रद्धा कपूर ने सफेद शर्ट, काली पैंट और सफेद स्नीकर्स के साथ लुक को कंप्लीट किया और साथ ही उन्होंने मैसी बन भी किया। दूसरी तरफ राहुल फुल स्लीव टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने हुए थे और वह श्रद्धा के फोन की तरफ देख रहे हैं।
श्रद्धा कपूर और राहुल को अहमदाबाद में एक शादी में भाग लेने के बाद प्रेमी जोड़े को हवाई अड्डे पर देखा गया।
Shraddha Kapoor and Rahul Mody gave us major couple goals as the lovebirds were papped at the airport after attending a wedding in #Ahmedabad last evening.#shraddhakapoor #RahulMody #couple #lovestory #lovebirds
— HT City (@htcity) February 23, 2025
🎥 #pallavpaliwal pic.twitter.com/V0PtMrHQ4f
अहमदाबाद में शादी
कुछ दिन पहले श्रद्धा कपूर ने अहमदाबाद में शादी को अटेंड किया जिसमें वह पानी-पूरी खाते हुए दिखाई देती हैं। उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और शादी से जुड़ी रस्मों की कुछ झलकें अपने फैंस के साथ शेयर की। इसके बीच यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्रद्धा ने इस वेडिंग फंक्शन को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ अटेंड किया है।
We see it, we like it.. ♥️#ShraddhaKapoor poses at a wedding with rumoured beau #RahulMody.#Trending pic.twitter.com/c0Ruzuoq2n
— Filmfare (@filmfare) February 23, 2025
श्रद्धा कपूर ने शादी में गोलगप्पे खाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गिनना भूल गई फिर याद आया शादी में तो अनलिमिटेड होती हैं"।
श्रद्धा कपूर राहुल के साथ अक्सर ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन उन्होंने अपना रिलेशनशिप उनके साथ कंफर्म नहीं किया है। श्रद्धा ने उनके साथ अपने प्यार भरे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।