/hindi/media/media_files/2025/02/27/810MjSz9z32NnnvyvmGw.png)
Photograph: (Instagram & Zoom Tv)
Wamiqa Gabbi Made Debut At Milan Fashion Week: वामिका गब्बी एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं जिनकी नई मूवी अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इसी बीच वामिका ने हाल ही में 'मिलान फैशन वीक' में अपना डेब्यू किया जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण स्टेप साबित होगा क्योंकि यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन स्टेज में से एक है। उनके इस डेब्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है और साथ ही उनके स्टाइल ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। चलिए इस पूरी खबर पर नजर डालते हैं-
वामिका गब्बी ने Milan Fashion Week में किया डेब्यू, Squid Game के इस ऐक्टर से हुई मुलाकात
वामीका गब्बी ने 'मिलान फैशन वीक' में डेब्यू से फैशन की दुनिया में भी अपना प्रभाव बनाना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने 'ओनित्सुका टाइगर शो' में भाग लिया, जहाँ उन्होंने स्टाइलिश सफेद आउटफिट से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने सफेद लॉन्ग शर्ट के साथ ब्लैक स्टॉकिंग्स को पेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने हेयर स्टाइल में स्लीक ब्रेड को चुना और मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया। उनके इस आउटफिट में स्ट्रीटवियर और हाई फैशन का मिक्स था, जिसमें उन्होंने अपनी यूनीक शैली और वर्ल्ड फैशन में बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित किया।
वाई हा-जून से हुई मुलाकात
इस फैशन शो में उनकी मुलाकात 'वाई हा-जून से हुई' जिससे उनका यह डेब्यू और भी उत्साहपूर्वक से बढ़ गया। वह साउथ कोरियाई अभिनेता हैं जिन्होंने हिट सीरीज़ 'स्क्विड गेम' में अभिनय किया है। दोनों सितारों के बीच हुई यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी। उनकी बातचीत की तस्वीरें व्यापक रूप से viral हुईं और फैंस इन्हें देखकर काफी खुश हुए। इस अप्रत्याशित क्रॉसओवर ने वामिका की इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती उपस्थिति पर इशारा किया है। इस महत्वपूर्ण कदम के साथ भूमिका के भारतीय सिनेमा के काम को ग्लोबल लेवल पर सराहना मिल सकती है।
A crossover we didn't expect but we love! ❤️ #WamiqaGabbi posed with #SquidGames actor #WiHajoon at the #MilanFashionWeek. #Celebs pic.twitter.com/RjuPx0Z857
— Filmfare (@filmfare) February 27, 2025
'मिलान फैशन वीक' 25 फरवरी से 3 मार्च, 2025 तक चलने वाला है। यह चार ग्लोबल फैशन में से एक है जो इटली में आयोजित किया जाता है। इस दौरान वामिका की उपस्थिति उनकी बहुमुखी प्रतिभा को रेखांकित करती है कि वह केवल अभिनय में नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी अपना नाम बना रही हैं। हाल ही में वामिका को 'बेबी जॉन' में देखा गया जो 25 दिसम्बर, 2024 को रिलीज हुई। इस साल वामिका कुछ धमाकेदार प्रोजेक्ट्स के साथ अपने अभिनय के सफर को आगे बढ़ाएंगी जैसे 10 अप्रैल को उनकी बॉलीवुड मूवी 'भूल चूक माफ़' रिलीज होगी जिसमें राजकुमार राव भी उनके साथ दिखेंगे।