Riteish and Genelia's Love Story: फिल्म सेट पर शुरू हुई मोहब्बत, 20 साल बाद भी बना रहे हैं प्यार की मिसाल

पिछले कुछ सालों में उनके प्यारे‑प्यारे इंस्टाग्राम रील्स सभी को कपल गोल्स दे रहे हैं। लेकिन सच तो ये है कि वो 2003 से ही सबके लिए गोल्स हैं। को-स्टार्स से लाइफ पार्टनर बने, फिर प्यारे पेरेंट्स उनकी लव स्टोरी बिल्कुल भी आम नहीं है।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
When Genelia Met Riteish

एक ऐसा कपल जिसे हर कोई पसंद करता है सिर्फ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग और खूबसूरत के लिए भी। उनका नाम आते ही एक गाना अपने आप याद आ जाता है "पिया ओ रे पिया"। हाँ, बात हो रही है रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की।

Advertisment

फिल्म सेट पर शुरू हुई मोहब्बत, 20 साल बाद भी बना रहे हैं प्यार की मिसाल 

पिछले कुछ सालों में उनके प्यारे इंस्टाग्राम रील्स सभी को कपल गोल्स दे रहे हैं। लेकिन सच कहें तो, ये कपल 2003 से ही गोल्स सेट कर रहा है। को-स्टार्स से लेकर लाइफ पार्टनर्स बनने तक, और फिर रियान और राहिल जैसे प्यारे बच्चों के पैरेंट्स बनने तक इनकी लव स्टोरी बिल्कुल भी आम नहीं है।

जब जेनेलिया मिलीं रितेश से

Genelia और Riteish की पहली मुलाकात उनकी डेब्यू फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। चूंकि रितेश उस समय के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता विलासराव देशमुख के बेटे थे, जेनेलिया ने शुरुआत में मान लिया था कि शायद वो थोड़ें घमंडी होंगे। दूसरी तरफ, रितेश को जेनेलिया कुछ अजीब और अलग सी लगीं।

Advertisment

लेकिन वो शुरुआती झिझक बहुत जल्दी एक सच्ची दोस्ती में बदल गई। ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान, उनकी प्रोफेशनल बॉन्डिंग धीरे-धीरे एक गहरी कनेक्शन में बदल गई। जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से शुरू हुआ, वो एक साइलेंट और सॉफ्ट ऑफ-स्क्रीन रोमांस बन गया। फिल्म के रिलीज़ के बाद दोनों ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस देने शुरू किए। इंटरव्यूज़ में एक-दूसरे की तारीफें करते नहीं थके, लेकिन हमेशा यही कहा:

"हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं"

चाहे जितनी भी अफवाहें उड़ती रहीं, उन्होंने अपने रिश्ते को प्राइवेट और सादा ही रखा। सालों में उन्होंने साथ में कई फिल्में कीं। मस्ती, तेरे नाल लव हो गया, लई भारी, माऊली, मिस्टर मम्मी, और वेड हर बार उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया।

रितेश का फिल्मी स्टाइल प्रपोज़ल 

रितेश ने जेनेलिया को बिल्कुल बॉलीवुड अंदाज़ में प्रपोज़ किया। वो उन्हें एक स्पीडबोट पर लेकर गए, जो एक यॉट तक पहुंची। आसमान में आतिशबाज़ी चमक रही थी, और उनके फेवरिट फूड पिज़्ज़ा को खास तौर पर सर्व किया गया था। ये एक परफेक्ट, फिल्मी प्रपोज़ल था जिसने उनकी लव स्टोरी को और भी जादुई बना दिया।

Advertisment

कई सालों तक अपने रिश्ते को निजी रखने के बाद, रितेश और जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को एक खूबसूरत और पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादी में एक-दूसरे से शादी की।अगले ही दिन, उन्होंने एक सुंदर क्रिश्चियन वेडिंग भी की। दोनों रीति-रिवाज़ों से भरी, बेहद खास और दिल से जुड़ी हुई। इसके बाद उनके परिवार में आई दो प्यारी खुशियाँ- 25 नवंबर 2014 को उनका पहला बेटा रियान पैदा हुआ और 2 जून 2016 को दूसरा बेटा राहिल।

Rulebreaker: TheShailiChopraShow के लेटेस्ट एपिसोड में जेनेलिया ने SheThePeople और Gytree की फाउंडर शैली चोपड़ा से एक दिल से भरी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वो अपने इमोशन्स को कैसे हैंडल करती हैं, और क्यों उन्हें लगता है कि बातों को दबाने की बजाय खुलकर बात करना ही एक हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी है।

Advertisment

"मैं ऐसी हूं कि अगर मुझे गुस्सा आता है या मैं अपसेट होती हूं, तो मुझे वो सब निकालना ही पड़ता है। रितेश और मैं एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है या वो परेशान होते हैं, तो वो सो जाते हैं। वो उस पर बात नहीं करते। लेकिन जब मैं अपसेट होती हूं, तो वो मुझे चुपचाप सुनते हैं।"

इस सच्चे और प्यारे एक्सचेंज ने एक बार फिर दिखा दिया कि एक हेल्दी रिश्ते की जड़ में इमोशनल ईमानदारी और एक-दूसरे को समझने की कोशिश होती है।

जेनेलिया ने यह भी बताया कि कैसे रितेश अक्सर उन्हें ज़िंदगी से जुड़ी अहम सलाह देते हैं। "वो कहते हैं कि अभी अपना पॉइंट ऑफ व्यू देने का कोई मतलब नहीं है, पांच मिनट में सब सुलझ जाएगा।" यही समझदारी और बैलेंस उनके रिश्ते की खूबसूरती है।

एक साथ बिज़नेस पार्टनर भी बने

Advertisment

सिर्फ पर्सनल नहीं, प्रोफेशनल लाइफ में भी रितेश और जेनेलिया ने साथ कदम बढ़ाए। उन्होंने मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस 'Mumbai Film Company' शुरू किया और एक प्लांट-बेस्ड मीट ब्रांड 'Imagine Meats' भी लॉन्च किया, जो हेल्दी और सस्टेनेबल फूड की तरफ एक बड़ी पहल है। हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन अपनी फैमिली लाइफ को निजी रखना पसंद करते हैं। वे उतना ही शेयर करते हैं जितना ज़रूरी हो बस इतना कि फैन्स का दिल बना रहे और सच्चे प्यार की उस जादूई उम्मीद को ज़िंदा रखें।