Advertisment

जानिए Vidya Balan और उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में

विद्या बालन, भारती सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी कहानी, उनका संघर्ष और उनका टैलेंट किसी भी उम्र के दर्शकों को आकर्षित कर सकता है।

author-image
Ritika Negi
New Update
Vidya Balan

(Image Credit: file image)

Who is Vidya Balan: विद्या बालन, भारती सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी कहानी, उनका संघर्ष और उनका टैलेंट किसी भी उम्र के दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। इस आर्टिकल में हम विद्या बालन और उनकी कुछ पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बात करेंगे। 

Advertisment

कौन है विद्या बालन?

विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक विडियोस, टीवी सीरियल्स और कमर्शियल एडवर्टिस्मेंट से की थी। उन्होंने एक फिल्म अभिनेत्री के रूप में बंगाली फ़िल्म, भालो थेको (Bhalo Theko) (2003) से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें काफी प्रशंसा मिली। उसके बाद हिन्दी फिल्मों में अपना करियर फ़िल्म परिणीता (Parineeta) (2005) से शुरू किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया। और उनकी पहली सक्सेसफुल फिल्म थी, राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की लगे रहो मुन्नाभाई (2006)। इस प्रकार बालन ने स्वयं को एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया I

विद्या बालन की 5 बेहतरीन फिल्में 

Advertisment

1. तुम्हारी सुलु (Tumhari Sulu)

‘तुम्हारी सुलु', विद्या बालन और मानव कौल अभिनीत एक छोटी कॉमेडी-ड्रामा है। यह फिल्म एक एंबिशियस हाउसवाइफ के बारे में है,जो देर रात के रिलेशनशिप एडवाइस शो के लिए रेडियो जॉकी बन जाती है। फिल्म में विद्या बालन का अभिनय देखने लायक है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और विद्या बालन के अभिनय की काफी तारीफ हुई। 

2. नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)

Advertisment

‘नो वन किल्ड जेसिका' एक क्राइम ड्रामा है, जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। यह फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड से प्रेरित थी और इस फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में रानी मुखर्जी और विद्या बालन का अभिनय काबिले तारीफ है। 

3. भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa)

मलयालम ब्लॉकबस्टर 'मणिचित्राथाझु' की रीमेक, 'भूल भुलैया' फिल्म में अक्षय कुमार के प्रदर्शन के साथ साथ विद्या बालन के बेहतरीन अभिनय को अभी तक याद किया जाता है, जिन्होंने मोंजुलिका और अवनि का रोल किया था। यह प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित एक मनोवैज्ञानिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। फिल्म का गाना ' मेरे डोलना' अभी तक ऑडियंस को विद्या बालन के बेहतरीन अभिनय की याद दिलाता है। 

Advertisment

4. कहानी (Kahaani)

‘कहानी' सुजॉय घोष द्वारा लिखित और निर्देशित एक थ्रिलर है। फिल्म की कहानी एक गर्भवती महिला (विद्या बालन) के इर्द गिर्द घूमती है, जो दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश कर रही थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और विद्या बालन के अभिनय की काफी तारीफ हुई। 

5. मिशन मंगल (Mission Mangal)

Advertisment

मिशन मंगल इसरो के एक प्रोजेक्ट मार्स ओरबिटर मिशन पर आधारित है। इसमें उन वैज्ञानिकों की टीम के बारे में बताया गया है जो इस मिशन को कम से कम कीमत में पूरा करने की चाह रखते हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट थे, अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शरमन जोशी और संजय कपूर। 

Tumhari Sulu Vidya Balan bhool bhulaiya no one killed jessica
Advertisment