X Review: OTT पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की Kaalidhar Laapata, दर्शकों से मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स

 "कालीधार लापता" मूवी 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन हैं और उनके साथ दैविक बाघेला, मोहम्मद जीशान, अय्यूब और निम्रत कौर ने काम किया है।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Kaalidhar Laapata

Photograph: (X/Abhishek Bachchan)

X Review Of Kaalidhar Laapata of Abhishek Bachchan: "कालीधार लापता" मूवी 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन हैं और उनके साथ दैविक बाघेला, मोहम्मद जीशान, अय्यूब और निम्रत कौर ने काम किया है। इस मूवी के डायरेक्टर मधुमिता हैं। मूवी के रिलीज के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। यह मूवी तमिल फिल्म से प्रेरित है। इस मूवी में कालीधार की भूमिका अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं, जो अपने दो छोटे भाइयों, बड़े भाई की पत्नी और बहन के साथ रह रहे हैं। IMDb ने इस मूवी को 10 में से 8.9 रेटिंग दी है।

Advertisment

X Review: OTT पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की Kaalidhar Laapata, दर्शकों से मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स

कालीधार की जिंदगी तब बदल जाती है जब वह एक अनाथ 8 साल के लड़के Ballu से मिलता है। कालीधार के परिवार की तरफ से उसे छोड़ दिया जाता है। कालीधार को भूलने की बीमारी होती है। आप इस मूवी ZEE5 पर देख सकते हैं। यह मूवी तमिल ओरिजिनल केडी फिल्म का रीमेक है। इस मूवी में कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे भाषा, जगह और कल्चर से जुड़ी कुछ खास चीजों को बदल दिया गया है। चलिए जानते हैं लोगों के इस मूवी को लेकर क्या विचार हैं-

Advertisment
Advertisment