Board Exams: बोर्ड परीक्षा के बाद की छुट्टियों का करें इस तरह सदुपयोग

करिअर-कौशल/ ब्लॉग : बोर्ड एग्ज़ाम्स पूरे होने के बाद आपको रिजल्ट आने तक पर्याप्त समय मिलता है। ऐसे में इस समय का अच्छे से यूटीलाइज़ेशन ज़रूरी होता है। ये आपके आगे करिअर में भी काम आता है।

Prabha Joshi
16 Feb 2023
Board Exams: बोर्ड परीक्षा के बाद की छुट्टियों का करें इस तरह सदुपयोग Board Exams: बोर्ड परीक्षा के बाद की छुट्टियों का करें इस तरह सदुपयोग

बोर्ड परीक्षा के बाद की छुट्टियों का करें सदुपयोग

Board Exams: बोर्ड एग्ज़ाम्स के लिए बहुत पढ़कर बोर्ड एग्ज़ाम्स के बाद बस रिजल्ट का इंतज़ार रहता है। थोड़ा सुकून होता है। बोर्ड एग्ज़ाम्स के बाद पर्याप्त छुट्टियां मिलती हैं। ऐसे में ज़रूरी है आप इन छुट्टियों का यूटिलाइज़ेशन अच्छी तरह करें। अपनी छुट्टियों को यू हीं न निकालें बल्कि एन्जायमेंट के साथ-साथ वो सीखें जो आपका पैशन हो।

क्या करें बोर्ड एग्ज़ाम्स के बाद

चाहें हाई स्कूल हो या इंटरमीडिएट, बोर्ड एग्ज़ाम्स पूरे होने के बाद आपको रिजल्ट आने तक पर्याप्त समय मिलता है। ऐसे में इस समय का अच्छे से यूटीलाइज़ेशन ज़रूरी होता है। ऐसा इसलिए कि बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद आप आगे के एडिमिशन या पढ़ाई के प्रति केंद्रित होते हैं, तब आपको अपने पैशन के प्रति कम समय मिलेगा। 

  • गिटार क्लासिस : अगर आप म्यूज़िक में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप बोर्ड परीक्षा देने के बाद गिटार या अन्य म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेन्ट्स से जुड़ी क्लासिस ज्वाइन कर सकते हैं। इससे न केवल आपके पैशन को राह मिलेगी बल्कि ये आपका एक शौक़ भी बन जाएगा। म्यूज़िक हमारे मेंटल हैल्थ के लिए अच्छा होता है।
  • स्किल डेवलपमेंट : बोर्ड परीक्षा के बाद ज़रूरी है आप अपनी स्किल्स के प्रति ध्यान केंद्रित करें। ऐसा इसलिए कि लाइफ़ में बारहवीं के बाद ऐसे बहुत से कोर्सेस हैं जिनमें स्किल्स को लेकर बहुत ध्यान दिया जाता है। ये स्किल्स बहुत बार कॉलेज में सीखने को नहीं मिलतीं। ऐसे में आप इस टाइम को स्किल डेवलेपमेंट में यूटीलाइज़ करके समय का अच्छा उपयोग कर सकते हैं।
  • घूमने जाएं : अगर आपको लगता है कि आपको किसी जगह जाना है तो आप अपने दोस्तों या माता-पिता के साथ घूमने जा सकते हैं। ये न केवल आपके आगे की लाइफ़ के लिए अच्छा होगा बल्कि आपका एक शौक़ बनेगा। बचपन में हम घूम नहीं पाते हैं पर बोर्ड परीक्षा के बाद आप आसानी से घूमने पर फ़ोकस कर सकते हैं।
  • करिअर काउंसलिंग : बोर्ड परीक्षा के बाद आप अपने करिअर के प्रति काउंसलिंग कर सकते हैं। आप अपने पेरेंट्स, सीनियर्स, मेंटर्स या टीचर्स से अपने पैशन को जाहिर कर उनसे जुड़े करिअर के प्रति सुझाव ले सकते हैं। इससे न केवल आपकी नॉलेज बढ़ेगी बल्कि आप अपने करिअर क्षेत्र या हायर स्टडीज़ लेकर अच्छे से जान पाएंगे। 
  • पार्ट टाइम इंटर्नशिप्स : अगर आपको लगता है आप अच्छा लिखते हैं और आप पढ़ने के भी शौक़ीन हैं या कुछ नहीं तो आपको लगता है कि आपमें कुछ करने का दम है तो आप कुछ पार्ट टाइम करके न केवल उस चीज़ पर और ज्ञान हासिल कर सकते हैं। ये आपके आगे के करिअर के लिए प्लस प्वाइंट साबित होगा। 

इस तरह आप अपने, बच्चों या भाई-बहनों का बोर्ड एग्ज़ाम्स के बाद का समय अच्छी चीज़ों के प्रति लगा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा के बाद की छुट्टियां लाइफ़ तक को बदलने में कामयाब हो सकती हैं। इसलिए इन छुट्टियों का सदुपयोग करें।

अगला आर्टिकल