Advertisment

After 12th Exams: कैसे करें 12वीं परीक्षा के बाद के समय का प्रयोग

करिअर-कौशल: 12वीं के बाद एक छात्र के मन में बहुत से सवाल आ रहे होते हैं, उसे आगे पढ़ना है या नहीं, पढ़ना है तो किस विषय से, कुछ करना है क्या और आने वाली योजनाओं से जुड़े। ऐसे में जरूरी है फोकस्ड होकर अपने काम को करे और घबराएं न।

author-image
Prabha Joshi
New Update
12वीं बोर्ड

बोर्ड एग्जाम के बाद समय का सदुपयोग करें

After 12th Exams: 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बाद कुछ समय मिल रहा है जिसका जरूरी है उचित प्रयोग किया जाए। ये समय ऐसा है जिसमें एक छात्र जिंदगी में आगे बढ़ने के मौके ढूंढ़ रहा होता है। ऐसे में जरूरी है बहुत-सी चीजों का ध्यान रखना जो जिंदगी में कई चीजों के चुनाव में आड़े न आएं। 

Advertisment

12वीं के बाद उठते सवाल

12वीं के बाद एक छात्र के मन में बहुत से सवाल आ रहे होते हैं, उसे आगे पढ़ना है या नहीं, पढ़ना है तो किस विषय से, कुछ करना है क्या और आने वाली योजनाओं से जुड़े। ऐसे में जरूरी है फोकस्ड होकर अपने काम को करे और घबराएं न।

बोर्ड एग्ज़ाम
Advertisment

12वीं के बाद क्या करें

बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका ध्यान रखना है, आइए जानें :-

डॉक्यूमेंट्स बनवाएं 

Advertisment

सबसे पहली और बड़ी चीज है कि आप मिल रहे समय का प्रयोग डॉक्यूमेंट्स बनवाने में करेें। अभी से सारे डॉक्यूमेंट्स पढ़ें और देखें कि आपके पास कौन-सा डॉक्यूमेंट नहीं है। बहुत से बच्चे होते हैं जिन्हें पढ़ाई के लिए लोन लेना होता, होमटॉउन छोड़ कहीं और पढ़ने जाना होता है या विदेश में पढ़ना होता है। ऐसे में तय करें कि आपके पास वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, स्कूल के डॉक्यूमेंट्स और अन्य कागजात पूरें हों। पूरे न होने पर उन्हें अभी से बनवाकर रख लें ताकि समय आने पर उनकी कमी महसूस न हो। 

स्किल बढ़ाएं 

12वीं परीक्षाओं के बाद मिलने वाला समय बहुत काम का होता है। ऐसा इसलिए कि इस समय के बाद आप फिर कॉलेज के लिए और फिर नौकरी के लिए बिजी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस समय का सदुपयोग आप किसी स्किल को समझने और डेवलप करने में लगाएं। ये आपके रिज्यूमे में प्लस प्वाइंट भी बनेगा। 

Advertisment

अपने इंटरेस्ट को महत्व दें 

जरूरी नहीं कि जिसमें आपके अंक अच्छे हों, आप उसी में आगे बढ़ें। आप देंखें कि आपका इंटरेस्ट किस विषय में है, कौन-सा विषय आप अच्छे से पहचानते हैं, किस विषय का स्कोप है आगे, किस विषय में आप करियर बना सकते हैं और किस विषय के लिए आप अपनी जिंदगी में काम करना चाहते हैं। ये चीज समझ आने पर आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करने में किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी। ऐसा इसलिए कि जहां इंटरेस्ट होता है वहां हम किसी भी चीज से लड़कर आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है अपने इंटरेस्ट को महत्व दें। 

जगह को पहचानें, खर्चा जानें 

अगर कहीं आप अपने होमटॉउन से दूर जाने की सोच रहें हैं तो उस जगह से संबंधित जानकारी अच्छे से पढ़ और खोज लें। वहां का रहन-सहन कैसा है, कितना खर्चीला है स्थान, हॉस्टल या रूम लेने में कितना खर्चा आता है और अन्य खर्चों और कीमतों की अच्छे से रिसर्च कर लें। इससे आपको आने वाले समय में किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी। 

इस तरह आप अपने 12वीं की परीक्षाओं के समय का अच्छे से सदुपयोग कर सकते हैैं। बता दें इन छुट्टियों के बाद आगे कम समय मिल पाता है जिसके चलते आप कोई जरूरी चीज भी खो सकते हैं या उससे वंचित रह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है इन छुट्टियों का अच्छे से इस्तेमाल करें। 

exams बच्चे छात्र After 12th Exams पढ़ाई लोन
Advertisment