Advertisment

Children Career: जानें कैसे तय करें बच्चों का करिअर

करिअर-कौशल/ पेरेंटिंग : अभिभावकों को अपने बच्चे का करिअर तय करने में थोड़ा मुश्किल तो पड़ती है। हर माता-पिता चाहते हैं उसका बच्चा सबसे बढ़कर बनेंं, अपने पैरों पर खड़ा होए।

author-image
Prabha Joshi
New Update
बच्चों का करिअर

बच्चों से उनके शौक़ पर जानें

Children Career: अकसर माता-पिता बच्चों के करिअर का चुनाव ख़ुद करने लग जाते हैं जो आगे चलकर बहुत-सी समस्या पैदा कर देता है। बच्चों के करिअर का चुनाव बचपन से करने से बचना चाहिए। मैं अपने बच्चे को क्या बनाऊंगा, बनाऊंगी मन में रखें। हो सकता है आपके बच्चे का इंटरेस्ट कुछ और हो। ऐसे में बचपन से ही बच्चों पर अपनी महत्वकांक्षाएं ज़ाहिर करना आगे चलकर बच्चों के जीवन में बहुत कुछ विपरीत असर कर सकती है।

Advertisment

कैसे तय करें बच्चों का करिअर

बच्चों को करिअर के प्रति सचेत करना आसान बात नहीं है। ऐसे में जानें क्या करें जब बात बच्चों के करिअर की आए :-

Advertisment
  • बच्चों का शौक़ : सबसे पहले तो ये देखें बच्चे का शौक़ क्या है, उसे किस चीज़ में इंटरेस्ट आ रहा है। बच्चा पढ़ने में अच्छा है, खेलने में या क्रिएटीविटी में? बच्चों पर उनसे जुड़े शौक़ जांचने में आपको करिअर में आगे आसानी होगी।
  • बात करें : जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए तो उससे जानें वह क्या बनना चाहता है? उसे कौन अच्छा लगता है? ऐसा करने से बच्चे के बारे में आपको थोड़ा ज्ञान होगा। जितना ज़्यादा आप बच्चे से बात करेंगे, उतनी ज़्यादा आपको बच्चे की ख़बर रहेगी।
  • दायरा बढ़ाएं : अपने बच्चे को एक सीमित दायरे में न रखें। उसे अलग-अलग जगह वीकेंड पर ले जाएं। इससे आपको बच्चे के इंटरेस्ट के बारे में पता चलेगा। सीमित दायरे में बच्चे को सीमित जानकारी होगी। 
  • करिअर बताएं : जब आपको पता चल जाए आपका बच्चा क्या बनना चाहता है, उसे संबंधित विषय से जुड़ी जानकारी प्रोवाइड करें। उस फ़ील्ड के लोगों की जीवनी और संघर्ष के बारे में पढ़ाएं। इससे बच्चे को अपने करिअर के प्रति नॉलेज बढ़ेगी। 
  • लोगों से मिलाएं : अगर आपके पास एक अच्छा नेटवर्क है लोगों का तो आप अपने बच्चे को बच्चे के करिअर शौक़ से जुड़े लोगों से मिलवाएं। इससे बच्चे पर एक अच्छा असर पड़ेगा और मोटिवेशन मिलेगा।
  • अपनी नॉलेज बढ़ाएं : बच्चे को जो करिअर पसंद आए उसपर ख़ुद भी काम करें। आप जानें की बच्चे के शौक़ पर कौन-कौन से करिअर हो सकते हैं। उसकी लिस्ट बनाएं और समय-समय पर बच्चे को उससे जुड़ी जानकारी देते रहें। 

इस तरह आप देख सकते हैं आप अपने बच्चे के फ़्यूचर के प्रति एक अच्छा काम कर पा रही हैं। आप बच्चे को वो बना पा रही हैं, जो आपका बच्चा बनना चाहता है। आप अपनी महत्वकांक्षा बच्चे पर लगाने से बचें। अगर बहुत ज़रूरी हो तो जब आपका बच्चा इतना बड़ा हो जाए कि करिअर संबंधी बातें समझने लगे तब आप उससे अपनी बात कह सकती हैं। हालांकि फिर भी अपनी महत्वकांक्षा उस पर लागू करने से बचें।

children करिअर Children Career बच्चों
Advertisment