Advertisment

महिलाएं अपनी Entrepreneur की जर्नी में किन बातों का रखें ध्यान ?

महिलाएं भी एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी में पुरुषों से पीछे नहीं है। एंटरप्रेन्योरशिप से आप अपनी जिंदगी के साथ-साथ बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं क्योंकि इससे जरिए बहुत सारे रोजगार के बहुत सारे मौके पैदा होते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Women Buisness

 What Women Should Know When Starting a Business? आज का युग एंटरप्रेन्योरशिप का है जहां पर लोग 9 से 5 की नौकरी करने कि बजाय खुद का बिजनेस खड़ा की सोच रखते हैं। आज की यंग जनरेशन बहुत कम उम्र में सक्सेसफुल बिजनेस की तरफ बढ़ रही है। इसके साथ ही महिलाएं भी एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी में पुरुषों से पीछे नहीं है। एंटरप्रेन्योरशिप से आप अपनी जिंदगी के साथ-साथ बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं क्योंकि इससे जरिए बहुत सारे रोजगार के बहुत सारे मौके पैदा होते हैं। लेकिन जितना यह सुनने को आसान और आकर्षित लगता है, उतना ही इस जर्नी में चैलेंज और रिस्क होते हैं। चलिए आज जानते हैं कि महिलाओं को एंटरप्रेन्योरशिप में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Advertisment

महिलाएं अपनी Entrepreneur की जर्नी में किन बातों का ध्यान रखें?

पर्पस जानें 

सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस वजह से एक बिजनेस को खोलना चाहते हैं। आपके पास इस बात का जवाब होना बहुत जरूरी है। जब आपके दिमाग में यह बात स्पष्ट होगी कि आप क्या करना चाहते हैं और क्यों करना चाहते हैं तब आप फोकस होकर एक रास्ते पर चल सकते हैं जिसमें आपके सभी डाउट्स क्लियर हैं। यह एक बहुत ही वर्सेटाइल फील्ड है जहां पर आपको बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। अगर आप के डाउट ही क्लियर नहीं होंगे तो आपके मन में कंफ्यूजन रहेगी। इसलिए आपको सबसे पहले अपने परपज को फाइंड करने के लिए समय जरूर लेना चाहिए। इसके लिए आपको खुद को जानना होगा और अपनी सोच को डिसेंट्रलाइज करना होगा।

Advertisment

कंफर्ट जोन से बाहर निकलें 

एंटरप्रेन्योरशिप एक ऐसी फील्ड है जिसमें कंफर्ट जोन से बाहर निकलना बहुत जरूरी है। आपके हर स्टेप पर अनिश्चितता है। आप नहीं जानते कि आपको किस समय किस चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके सामने चैलेंज आ रहे हैं उनसे घबराने की बजाय आप उनका मुकाबला करें कभी भी फैसला लेने से मत । अगर आप आज गलत फैसला ले रहे हैं तो डरें मत। समय के साथ-साथ आप सब कुछ सही होने लग जाएगा। इसलिए परफेक्ट बनने की कोशिश मत करें। गलतियां को दोहराने की बजाय उनसे सीखने की कोशिश करें।

नया सीखने का जुनून

Advertisment

आपके अंदर हमेशा सीखने की इच्छा होनी चाहिए। एंटरप्रेन्योर की जर्नी में  हर दिन आपको अपडेट रहना पड़ता है। आज के समय में बहुत जल्दी बदलाव आ रहे हैं और टेक्नोलॉजी बदल रही है।  अगर आपको जानकारी होगी और आप हमेशा ही कुछ नए सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप कभी भी पीछे नहीं रह पाएंगे। अगर आपके अंदर सीखने की इच्छा नहीं है तो आप कभी भी बिजनेस में कामयाब नहीं हो सकते हैं। इसलिए आप अपनी जानकारी के लिए अलग-अलग लोगों से मिले। अपना एक नेटवर्क बनाएं और सेमिनार अटेंड कर सकते हैं।

दूसरों का साथ 

बहुत सारे लोग ऐसे सोचते हैं कि एंटरप्रेन्योर की जर्नी में आपको सब कुछ खुद ही करना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं है। आप लोगों से मदद ले सकते हैं। आप ऐसा सपोर्टिंग नेटवर्क तैयार कर सकते हैं जहां पर आपके पास हर तरीके के लोग हो सकते हैं जो जिनके पास हर प्रॉब्लम का उपाय है। इससे आपका माइंडसेट भी ग्रो करेगा। आपको सोचने का एक नया आईडिया मिल सकता है. अगर आप सब कुछ अपने आप ही करने की कोशिश करेंगे तो बर्नआउट हो जाएंगे और आपको सॉल्यूशन भी नहीं मिलेगा। अकेले रहने कि बजाय एक टीम बिल्ड करने की कोशिश करें। इसलिए अपनी टीम में ऐसे लोगों को हायर करें जो स्मार्ट हों और सपोर्ट भी करें।

business Business Ideas Businesses Business For Women Business Woman
Advertisment