मिलिए SheThePeople डिजिटल वुमन अवॉर्ड्स 2025 की स्पीकर्स से

SheThePeople को गर्व है कि वह डिजिटल वुमन अवॉर्ड्स के 11वें संस्करण के लिए अपने शानदार स्पीकर्स की घोषणा कर रहा है। तकनीक से लेकर मनोरंजन तक, इन गेमचेंजर्स ने अपने-अपने क्षेत्रों में गहरा प्रभाव छोड़ा है।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Meet The Speakers Of SheThePeople Digital Women Awards 2025

2015 में शुरुआत के बाद से, SheThePeople Digital Women Awards ने उन महिलाओं को सम्मानित किया है जो भारत में डिजिटल दुनिया को बदल रही हैं। सालों के साथ यह अवॉर्ड एक ऐसा मंच बन गया है जहाँ लीडर्स, इनोवेटर्स और चेंजमेकर मिलकर अपनी कहानियाँ साझा करते हैं, एक-दूसरे से सीखते हैं और नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।

Advertisment

मिलिए SheThePeople डिजिटल वुमन अवॉर्ड्स 2025 की स्पीकर्स से

इस साल भी कुछ अलग नहीं है। Digital Women Awards 2025 के 11वें संस्करण में हम खुश हैं कि हम उन शानदार स्पीकर्स और पैनलिस्ट्स को पेश कर रहे हैं जो अपने काम से डिजिटल दुनिया में नई पहचान बना रही हैं।

मनोरंजन से लेकर टेक्नोलॉजी तक, और लीडरशिप से लेकर स्टोरीटेलिंग तक — ये महिलाएँ हर क्षेत्र में बदलाव ला रही हैं।

इस साल का थीम है ‘Lead The Leap’, यानी आगे बढ़ने और नए मौके खुद बनाने वाली साहसी महिलाओं का जश्न।

Advertisment

यह कार्यक्रम 29 नवंबर 2025 को The Westin Mindspace, हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से थॉट लीडर्स, क्रिएटर्स और इनोवेटर्स एक साथ जुटेंगे। 15 नवंबर 2025 से पहले आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। अब मिलिए Digital Women Awards 2025 की शानदार स्पीकर्स से।

प्रत‍िक गांधी

प्रत‍िक गांधी, अभिनेता और Ideabaaz के एम्बेसडर, अपनी खास बुद्धिमत्ता और हाज़िरजवाबी के साथ DWA के मंच पर नज़र आएंगे। वो नवाचार की भावना का जश्न मनाएंगे और भारत के सबसे रोमांचक उपक्रमों के पीछे की प्रेरक कहानियाँ साझा करेंगे।

Pratik Gandhi

राज नायक

हाउस ऑफ चीयर के संस्थापक और मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज राज नायक बताएंगे कि कैसे डिजिटल दुनिया आज ब्रांड बिल्डिंग, स्टोरीटेलिंग और ऑडियंस के साथ जुड़ने के तरीके को बदल रही है।

Advertisment

Raj Nayak

शैली चोपड़ा

SheThePeople और Gytree की संस्थापक शैली चोपड़ा यह साझा करेंगी कि कैसे स्टोरीटेलिंग और टेक्नोलॉजी के ज़रिए महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। वह भारत की वुमन इकोनॉमी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Shaili Chopra

कमला के

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की CRO कमला के 2025 में DWA इवेंट में शैली चोपड़ा के साथ एक शानदार Fireside Chat करेंगी। इस बातचीत में वो महिलाओं को डिजिटल इनोवेशन के जरिए आर्थिक सशक्तिकरण कैसे मिल सकता है, इस पर चर्चा करेंगी।

kamala k dwa 2025जीया सेठी

कॉमेडियन जीया सेठी DWA 2025 में हँसी, ईमानदारी और नया नजरिया लेकर आएंगी। वो महिलाओं के डिजिटल स्पेस में अपनी कहानी रचने और क्रिएटिविटी और इम्पैक्ट के जरिए अपनी पहचान बनाने पर बात करेंगी।

Advertisment

jeeya sethi dwa 2025

अंजली खे़मलानी

पत्रकार, पॉडकास्टर और Yahoo Finance की पूर्व सीनियर रिपोर्टर अंजली खे़मलानी मीडिया, बिज़नेस और फाइनेंस की ग्लोबल ट्रेंड्स पर बात करेंगी। वह यह भी साझा करेंगी कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म किस तरह महिलाओं की उद्यमिता (entrepreneurship) को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

Anjalee Khemlani

जयेश रंजन

जयेश रंजन तेलंगाना सरकार में Industries & Commerce और Information Technology, Electronics & Communications (ITE&C) विभाग के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी हैं। वे बताएंगे कि सरकार और उसके संस्थान किस तरह महिलाओं उद्यमियों को प्रोत्साहित और समर्थन दे सकते हैं।

Jayesh Ranjan

हरप्रीया बैंस

स्टैंड-अप कॉमेडियन हरप्रीया बैंस अपनी खास हाज़िरजवाबी और हास्य के साथ DWA 2025 के मंच पर नज़र आएंगी। वह डिजिटल युग की आधुनिक महिलाओं के रोज़मर्रा के संघर्षों और सफलताओं को अपने मज़ेदार अंदाज़ में पेश करेंगी।

Advertisment

मिथ्री कुमार

टिंबकडू इनोवेशन्स प्रा. लि. की को-फाउंडर और सीईओ मिथ्री कुमार अपने सफर के बारे में बताएंगी — एक ऐसी महिला के रूप में जिसने पुरुष-प्रधान उद्यमिता की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। वह साझा करेंगी कि कैसे उन्होंने शुरुआत से नवाचार से भरे उपक्रम खड़े किए और उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ाया।

Mythri Kumar

ज्योत्स्ना

लखनऊ फार्मर्स मार्केट की सीईओ ज्योत्स्ना पिछले एक दशक से महिलाओं के समूहों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मिशन पर काम कर रही हैं। वह बताएंगी कि कैसे समुदाय और साझेदारी (partnerships) महिलाओं उद्यमियों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Jyotsna Kaur Habibullah

अबिरामी

सर्टिफाइड लाइफ कोच अबिरामी बात करेंगी कि तेज़ी से बदलती डिजिटल दुनिया में resilience (लचीलापन) और self-prioritisation यानी खुद को प्राथमिकता देना कितना ज़रूरी है। वह बताएंगी कि इन गुणों के ज़रिए कैसे एक सार्थक और उद्देश्यपूर्ण करियर बनाया जा सकता है।

Advertisment

Jyotsna Kaur Habibullah

रुचि मक्‍कड़

रुचि मक्‍कड़ एक सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं, जिनके पास 12 से ज़्यादा वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए नई सोच को सफल और प्रभावशाली व्यवसायों में बदला है।

ruchi chopra makkad

रिमझिम झा

रिमझिम झा इनोवेशन, लीडरशिप और डिजिटल इकोनॉमी में महिलाओं के भविष्य पर केंद्रित पैनल चर्चाओं का नेतृत्व करेंगी। वह रचनात्मकता, सहयोग और डिजिटल परिवर्तन की अगुवाई करती महिलाओं की शक्ति पर अपनी गहरी और प्रेरक सोच साझा करेंगी।

meno-summit-shopify-speakers-6-2025-11-11-16-14-23

भावना बिष्ट

भावना बिष्ट एक पत्रकार हैं जिन्हें जेंडर, संस्कृति और बिज़नेस से जुड़े मुद्दों को कवर करने का गहरा जुनून है।DWA 2025 में वे डिजिटल दुनिया में पारंपरिक सोच को चुनौती देने वाली नई कहानियाँ और ताज़ा नज़रिए पेश करेंगी।

Advertisment

meno-summit-shopify-speakers-5-2025-11-11-16-13-42

Digital Women Awards 2025 देशभर के trailblazers, innovators और changemakers को एक मंच पर लाएगा, ऐसे लोग जो नई रचनात्मकता और डिजिटल सशक्तिकरण की लहर को प्रेरित कर रहे हैं। ये महिलाएँ उस निडर सोच का प्रतीक हैं जो महिलाओं की लीडरशिप को नई दिशा दे रही है।