/hindi/media/media_files/2025/11/12/meet-the-speakers-of-shethepeople-digital-women-awards-2025-2025-11-12-18-20-59.png)
2015 में शुरुआत के बाद से, SheThePeople Digital Women Awards ने उन महिलाओं को सम्मानित किया है जो भारत में डिजिटल दुनिया को बदल रही हैं। सालों के साथ यह अवॉर्ड एक ऐसा मंच बन गया है जहाँ लीडर्स, इनोवेटर्स और चेंजमेकर मिलकर अपनी कहानियाँ साझा करते हैं, एक-दूसरे से सीखते हैं और नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।
मिलिए SheThePeople डिजिटल वुमन अवॉर्ड्स 2025 की स्पीकर्स से
इस साल भी कुछ अलग नहीं है। Digital Women Awards 2025 के 11वें संस्करण में हम खुश हैं कि हम उन शानदार स्पीकर्स और पैनलिस्ट्स को पेश कर रहे हैं जो अपने काम से डिजिटल दुनिया में नई पहचान बना रही हैं।
मनोरंजन से लेकर टेक्नोलॉजी तक, और लीडरशिप से लेकर स्टोरीटेलिंग तक — ये महिलाएँ हर क्षेत्र में बदलाव ला रही हैं।
इस साल का थीम है ‘Lead The Leap’, यानी आगे बढ़ने और नए मौके खुद बनाने वाली साहसी महिलाओं का जश्न।
यह कार्यक्रम 29 नवंबर 2025 को The Westin Mindspace, हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से थॉट लीडर्स, क्रिएटर्स और इनोवेटर्स एक साथ जुटेंगे। 15 नवंबर 2025 से पहले आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। अब मिलिए Digital Women Awards 2025 की शानदार स्पीकर्स से।
प्रतिक गांधी
प्रतिक गांधी, अभिनेता और Ideabaaz के एम्बेसडर, अपनी खास बुद्धिमत्ता और हाज़िरजवाबी के साथ DWA के मंच पर नज़र आएंगे। वो नवाचार की भावना का जश्न मनाएंगे और भारत के सबसे रोमांचक उपक्रमों के पीछे की प्रेरक कहानियाँ साझा करेंगे।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/pratik-gandhi-2025-11-12-18-23-01.webp)
राज नायक
हाउस ऑफ चीयर के संस्थापक और मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज राज नायक बताएंगे कि कैसे डिजिटल दुनिया आज ब्रांड बिल्डिंग, स्टोरीटेलिंग और ऑडियंस के साथ जुड़ने के तरीके को बदल रही है।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/raj-nayak-2025-11-12-18-24-13.webp)
शैली चोपड़ा
SheThePeople और Gytree की संस्थापक शैली चोपड़ा यह साझा करेंगी कि कैसे स्टोरीटेलिंग और टेक्नोलॉजी के ज़रिए महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। वह भारत की वुमन इकोनॉमी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/shaili-chopra-2025-11-12-18-25-15.webp)
अंजली खे़मलानी
पत्रकार, पॉडकास्टर और Yahoo Finance की पूर्व सीनियर रिपोर्टर अंजली खे़मलानी मीडिया, बिज़नेस और फाइनेंस की ग्लोबल ट्रेंड्स पर बात करेंगी। वह यह भी साझा करेंगी कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म किस तरह महिलाओं की उद्यमिता (entrepreneurship) को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/anjalee-khemlani-2025-11-12-18-25-53.webp)
जयेश रंजन
जयेश रंजन तेलंगाना सरकार में Industries & Commerce और Information Technology, Electronics & Communications (ITE&C) विभाग के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी हैं। वे बताएंगे कि सरकार और उसके संस्थान किस तरह महिलाओं उद्यमियों को प्रोत्साहित और समर्थन दे सकते हैं।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/jayesh-ranjan-2025-11-12-18-27-00.webp)
हरप्रीया बैंस
स्टैंड-अप कॉमेडियन हरप्रीया बैंस अपनी खास हाज़िरजवाबी और हास्य के साथ DWA 2025 के मंच पर नज़र आएंगी। वह डिजिटल युग की आधुनिक महिलाओं के रोज़मर्रा के संघर्षों और सफलताओं को अपने मज़ेदार अंदाज़ में पेश करेंगी।
मिथ्री कुमार
टिंबकडू इनोवेशन्स प्रा. लि. की को-फाउंडर और सीईओ मिथ्री कुमार अपने सफर के बारे में बताएंगी — एक ऐसी महिला के रूप में जिसने पुरुष-प्रधान उद्यमिता की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। वह साझा करेंगी कि कैसे उन्होंने शुरुआत से नवाचार से भरे उपक्रम खड़े किए और उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ाया।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/mythri-kumar-2025-11-12-18-29-58.webp)
ज्योत्स्ना
लखनऊ फार्मर्स मार्केट की सीईओ ज्योत्स्ना पिछले एक दशक से महिलाओं के समूहों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मिशन पर काम कर रही हैं। वह बताएंगी कि कैसे समुदाय और साझेदारी (partnerships) महिलाओं उद्यमियों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/jyotsna-kaur-habibullah-2025-11-12-18-30-48.webp)
अबिरामी
सर्टिफाइड लाइफ कोच अबिरामी बात करेंगी कि तेज़ी से बदलती डिजिटल दुनिया में resilience (लचीलापन) और self-prioritisation यानी खुद को प्राथमिकता देना कितना ज़रूरी है। वह बताएंगी कि इन गुणों के ज़रिए कैसे एक सार्थक और उद्देश्यपूर्ण करियर बनाया जा सकता है।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/jyotsna-kaur-habibullah-2025-11-12-18-31-36.webp)
रुचि मक्कड़
रुचि मक्कड़ एक सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं, जिनके पास 12 से ज़्यादा वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए नई सोच को सफल और प्रभावशाली व्यवसायों में बदला है।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/ruchi-chopra-makkad-2025-11-12-18-32-32.webp)
रिमझिम झा
रिमझिम झा इनोवेशन, लीडरशिप और डिजिटल इकोनॉमी में महिलाओं के भविष्य पर केंद्रित पैनल चर्चाओं का नेतृत्व करेंगी। वह रचनात्मकता, सहयोग और डिजिटल परिवर्तन की अगुवाई करती महिलाओं की शक्ति पर अपनी गहरी और प्रेरक सोच साझा करेंगी।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/meno-summit-shopify-speakers-6-2025-11-11-16-14-23-2025-11-12-18-32-59.webp)
भावना बिष्ट
भावना बिष्ट एक पत्रकार हैं जिन्हें जेंडर, संस्कृति और बिज़नेस से जुड़े मुद्दों को कवर करने का गहरा जुनून है।DWA 2025 में वे डिजिटल दुनिया में पारंपरिक सोच को चुनौती देने वाली नई कहानियाँ और ताज़ा नज़रिए पेश करेंगी।
/filters:format(webp)/hindi/media/media_files/2025/11/12/meno-summit-shopify-speakers-5-2025-11-11-16-13-42-2025-11-12-18-33-14.webp)
Digital Women Awards 2025 देशभर के trailblazers, innovators और changemakers को एक मंच पर लाएगा, ऐसे लोग जो नई रचनात्मकता और डिजिटल सशक्तिकरण की लहर को प्रेरित कर रहे हैं। ये महिलाएँ उस निडर सोच का प्रतीक हैं जो महिलाओं की लीडरशिप को नई दिशा दे रही है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us