Advertisment

भावना गवली पर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानिए इससे जुड़ी 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

भावना गवली मनी लॉन्डरिंग केस के बारे में 10 बातें: भावना गवली शिवसेना की सांसद है जिनके ऊपर 18 करोड के धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया है। जानिए इस से जुड़ी 10 बातें।

जानिए भावना गवली मनी लॉन्डरिंग केस के बारे में 10 बातें

1. भावना गवली शिवसेना के मुख्य नेताओं में से एक है, भावना यवतमाल वाशिम जिले की और से सांसद के लिए चुनाव लड़ते आई है।

Advertisment

2. भावना गवली के खिलाफ 18 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

3. धोखाधड़ी के मामले को लेकर भावना के करीबी सईद खान को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।

4. सईद खान से पूछताछ के बाद उन्हें ईडी के गिरफ्त में भेज दिया गया।

Advertisment

5. भावना गवली के ऊपर फर्जी कागज बनाकर 18 करोड से प्राइवेट कंपनी के ऊपर पैसे लगाने का मामला दर्ज है।

6. धोखाधड़ी के मामले को लेकर ईडी ने अनिल परब से की पूछताछ जिसके ऊपर अनिल परब ने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

7. ईडी ने पिछले महीने इस मामले को लेकर वाशिम यवतमाल और मुंबई में छापा मारा था ताकि उन्हें इस धोखाधड़ी के मामले में कोई सबूत मिले।

Advertisment

8. सईद खान की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने भावना गवली को समन भेजा है। ईडी भावना गवली से इस मामले में पूछताछ करना चाहती है।

9. भावना गवली को 4 अक्टूबर को ईडी ऑफिस जाना पड़ेगा और ईडी के अधिकारी के सामने पेश होकर सवालों के जवाब देने पड़ेंगे।

10. इस मामले को लेकर बीजेपी और कई विरोधी पक्ष कई सवाल उठा रहे हैं और इस धोखाधड़ी के मामले की ठीक से इन्वेस्टिगेशन करने के लिए कह रहे हैं।



न्यूज़
Advertisment