हैप्पी बर्थडे हुमा कुरैशी : हुमा कुरैशी के बारे में 10 बातें जो आप नहीं जानते होंगे

author-image
Swati Bundela
New Update


गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलिवुड में अपनी छाप छोड़ने वाली हुमा कुरैशी के बारे में अब हर कोई जानता है। हुमा कुरैशी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी वर्सेटाइल एक्टिंग के चर्चे हर जगह मशहूर हैं। सब कुछ जानने के बाद भी ऐसी कई बातें हैं जो आपको हुमा कुरैशी के बारे में नहीं पता हैं। तो आइए जानतें हैं हुमा कुरैशी से जुड़ी 10 बातें जो आप जानते ही नहीं हैं। 


हुमा कुरैशी से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें : 


1. हुमा कुरैशी एक हिस्ट्री ग्रेजुएट हैं 

Advertisment

बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि हुमा कुरैशी एक हिस्ट्री ग्रेजुएट हैं। हुमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। 

2. थियेटर से शुरू की अपनी एक्टिंग की दुनिया 

अगर आपको लगता है कि हुमा का एक्टिंग डेब्यू फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुआ है तो आप गलत हो सकते हैं। हुमा ने अपने कॉलेज के समय में ही अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। वहीं से उन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर अपना किरदार निभाना शुरू किया था। 

उन्होंने 2008 में मुंबई में शिफ्ट किया और उससे पहले वह NK शर्मा, सोहैला कपूर और आमिर रजा हुसैन के साथ एक थिएटर एक्ट में परफॉर्म भी किया। 

3. उन्हें कई टीवी एड्स और कमर्शियल एड्स (ads)  में भी देखा गया 

Advertisment

हुमा कुरैशी को कई सारे tv ads में परफॉर्म करते हुए भी देखा गया। उन्होंने सैमसंग, नेरोलक, पियर्स सोप जैसे प्रोडक्ट्स के ads भी किए हैं। 

4. उनका डेब्यु तमिल फिल्म में होने वाला था?

आपको यकीन नहीं होगा कि हुमा कुरैशी की एक्टिंग डेब्यू उनकी एक तमिल फिल्म बिल्ला 2 से होने वाला था लेकिन देरी के कारण उन्होंने उस प्रॉजेक्ट को वहीं खत्म कर दिया। इसके बाद उनकी डेब्यू फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर बनी। 

5. सैमसंग के एड से मिली डेब्यू फिल्म 

ये तो सभी जानते हैं कि हुमा कुरैशी की डेब्यू फिल्म अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर थी लेकिन किसी को उनके इसमें डेब्यू की कहानी नहीं पता होगी। हुमा ने अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट किए गए सैमसंग के एड में एक्टिंग की थी और उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म में चांस दिया जिसने हुमा की जिन्दगी बदल दी।

6. उनकी बेहतरीन फिल्में 

Advertisment

अनुराग कश्यप के साथ 3 फ़िल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 एंड 2 और लव शव ते चिकन खुराना के बाद उन्होंने एक थी डायन, बदलापुर, डेढ़ इश्किया जैसी बेहतरीन फिल्में की जिससे उनका एक्टिंग करियर ग्राफ ऊपर ही जाता गया। उन्हें जॉली एलएलबी में अक्षय कुमार के साथ भी देखा गया था। 

7. सलमान खान के भाई को डेट करने की खबर 

ऐसी कई खबरें आईं थी जिससे ये अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि हुमा कुरैशी सलमान खान के भाई सोहेल खान को डेट कर रहीं हैं क्योंकि उन्हें एक साथ कई बार देखा गया था। हालांकि हुमा ने इस बात पर आजतक कोई पुष्टि नहीं दी है। 

8. बॉडी स्टीरियोटाइप तोड़ने में रहीं कामयाब 

हुमा कुरैशी को फेमिना मैग्जीन के कवर पेज पर भी देखा गया था जिसमें उन्होंने परफेक्ट बॉडी की डेफिनिशन को एक ब्रेक देते हुए ये मेसेज दिया कि बॉडी को स्टीरियोटाइप करना गलत है। हुमा एक मॉडल भी रह चुकीं हैं।

9. उन्होंने बॉडी शेम को फेस करने पर अपनी बात रखी 

Advertisment

कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि हुमा कुरैशी को भी बॉडी शेम से गुजरना पड़ा था जब उन्हें उनके कर्व लुक न होने पर लोगों द्वारा टीस किया जाता था। लेकिन उन्होंने कभी इस बात पर बहुत ज्यादा गौर नहीं किया और अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ती रहीं।

10. हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्में 

हुमा को जल्द ही उनकी अगले प्रोजेक्ट फिल्म जॉली एलएलबी 2 और वायसरॉय हाउस में देखा जाएगा। 


entertainment