Advertisment

Higher Education for Women: हायर एजुकेशन में महिलाओं की दर 18% तक बढ़ी

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
हालांकि देश में महिला विद्यार्थियों की संख्या बाकियों के मुकाबले कम है पर फिर भी 2015-16 से 2019-20 के सत्र में महिलाओं की एनरोलमेंट हायर एजुकेशन में 18% तक बढ़ी है। इसका मतलब है  महिलाएं हायर एजुकेशन में अब आगे बढ़ रहीं हैं।
Advertisment




हाल ही में हुआ एक सर्वे ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2019-20 गुरुवार को रिलीज किया गया जिसमें यह बताया गया कि इस बार पिछले 5 सालों के मुकाबले 18% महिलाओं ने हायर एजुकेशन में ज्यादा जगह बनाई है।
Advertisment




हालांकि प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्सेज में अभी भी महिलाओं की एनरोलमेंट काफी कम ही है।

Advertisment


महिलाओं का ग्रॉस एनरोलमेंट ratio 27.3% है जोकि पुरुषों के 26.9% से कहीं ज्यादा है। सर्वे में यह भी पाया गया कि इस बार महिलाओं का M.A, M.sc, और एमकॉम में पिछले 5 सालों में ज्यादा पार्टिसिपेशन रहा है।

हायर एजुकेशन रिपोर्ट क्या बताती है ?

Advertisment


रिपोर्ट बताती है कि पिछले 5 सालों में हायर एजुकेशन के कोर्स इसमें 11.4 प्रतिशत विद्यार्थियों का एनरोलमेंट बड़ा है। इसी के साथ महिलाओं की एनरोलमेंट दर भी 18.2% बढ़ी है। जेंडर चैरिटी इंडेक्स बताता है कि महिलाओं को इन सालों में हायर एजुकेशन में ज्यादा मौका मिलने के कारण इंडेक्स ने भारी अंतर नहीं है।



2019-20 जीपीआई 1.01 था जोकि 2018-19 में 1% था जो यह बताता है कि महिलाओं का सर हायर एजुकेशन में पुरुषों के मुकाबले अच्छा हुआ है।
Advertisment




रिपोर्ट बताती है महिलाओं की संख्या प्राइवेट ओपन यूनिवर्सिटी में स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज के मुकाबले काफी कम है।

Advertisment


महिलाएं हायर एजुकेशन के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में पार्टिसिपेशन ज्यादा करते हुए दिखी है हालांकि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में BCA, B. B. A या BE, B.Tech और एलएलबी में अभी भी उनकी संख्या काफी कम है।



उत्तर प्रदेश में हायर एजुकेशन में विद्यार्थियों का एनरोलमेंट पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। जहां 49.1% पुरुष और 50.9% महिलाओं ने हायर एजुकेशन में एनरोलमेंट कराया है। इसके बाद कर्नाटक में महिलाओं का सबसे ज्यादा एनरोलमेंट 50.2% है।
न्यूज़
Advertisment