23 Omicron Cases in India: ओमिक्रोण के मामले पहुंचे 20 के पार, महाराष्ट्र में दो और मामले से आए सामने

author-image
Swati Bundela
New Update

23 Omicron Cases in India


सबसे पहले कोरोना के दो केसेस कर्णाटक में निकले थे। इसके बाद एक वैसे गुजरात में निकला और एक महाराष्ट्र में। इसके बाद जयपुर में 9 केसेस ओमिक्रोण एक कन्फर्म हुए हैं। यह सभी के सभी एक शादी में गए हुए थे।

इसके अलावा एक मामला दिल्ली से भी सामने आया है। यह 30 साल के आस पास का था और अभी लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है।

जब से ओमिक्रोण वैरिएंट आया है तब से तमिलनाडु में भी सेक्योरिटी टाइट हो गयी है और घर घर जाकर वैक्सीनेशन होने लगी है। अब धीरे धीरे ओमिक्रोण के सिम्टम्स भी समझ आने लगे हैं। इसके सिम्टम्स कोरोना जैसे सेम नहीं हैं और थोड़े हटकर हैं। इस वैरिएंट को समझने में अभी एक से दो महीने लग सकते हैं और सभी रिसर्चर्स इस पर जांच कर रहे हैं।

ओमिक्रोण केसेस किन किन देशों में फैल चुके हैं?


इसके अलावा ओमिक्रोण वैरिएंट बाहर के कई देशों में फैल चुका है। यह साउथ अफ्रीका से शुरू हुआ था और मॉरिशियस, न्यू ज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ब्राज़ील, चीन, ज़िम्बाब्वे, इजराइल, होन्ग कोंग, UK और सिंगापुर में फैल चुका है। एयरपोर्ट पर भी खास कर के उन लोगों पर गौर किया जा रहा है जो इन देशों से आ रहे हैं। इनको ऐरपोट पर रोककर ही इनके टेस्ट किये जा रहे हैं और जीनोम सेण्टर भेजा जा रहा है।

क्या हैं कोरोना के ओमिक्रोण वैरिएंट के सिम्पटम्स?


इंडिया के 5th केस ने कुछ सिम्टम्स दिखाए हैं जैसे कि गाला ख़राब होना, कमज़ोरी होना और शरीर में दर्द होना। रिसर्च के हिसाब से कहा गया है कि ओमिक्रोण के सिम्टम्स कोरोना की तरह नहीं हैं और सर्दी झुखाम जैसे हैं। ओमिक्रोण के पेशेंट्स में सांस लेने में दिक्कत और स्वाद जाने जैसे कोई भी सिम्टम्स नहीं देखे गए हैं। रिपोर्ट्स के हिसाब से आगे ओमिक्रोण किस लेवल तक सीरियस हो सकता है यह कहना अभी मुश्किल है और इसको पता करने में कई दिन लग सकते हैं।
सेहत न्यूज़