Advertisment

WHO On Omicron Variant: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन का नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोण को लेकर क्या कहना है?

author-image
Swati Bundela
New Update
WHO On Omicron Variant: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोण सभी जगह तहलका मचा रहा है। सभी को इस वायरस को लेकर मन में कई सवाल हैं कि यह कैसा होगा, कितना नुकसानदायक होगा और किस तरीके का होगा। सबसे ज्यादा जिस चीज़ को लेकर लोग घबराए हुए हैं वो है कि यह किस तरीके से फैलेगा और यह कितना घातक हो सकता है।

Advertisment

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन का नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोण को लेकर क्या कहना है? WHO On Omicron Variant



WHO ने अभी तक कोरोना के 4 वैरिएंट्स बताए हैं पहला है उल्फा / UK वैरिएंट, बेटा / साउथ अफ्रीका वैरिएंट, गामा / ब्राज़ील वैरिएंट और डेल्टा / इंडियन वैरिएंट। अब जो यह नया वैरिएंट आया है यह किस तरीके से फैलेगा इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
Advertisment




इस कोरोना के वैरिएंट के एफेक्ट को लेकर अभी इन्वेस्टीगेशन चल रही है और फ़िलहाल के लिए सभी रूल्स फॉलो करने के लिए और टाइट चेकिंग करने के लिए कहा गया है।

Advertisment

WHO On Omicron Variant



वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह कितनी तेजी से फैलेगा बाकि वैरिएंट के मुकाबले इसको लेकर भी कुछ क्लियर नहीं है। अभी सी चीज़ को लेकर भी कोई इनफार्मेशन नहीं है कि इस वैरिएंट के सिम्पटम्स कैसे होंगे।

Advertisment


अभी इतना कहा जा सकता है कि यह उन लोगों के लिए ज्यादा रिस्की हो सकता है जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है। WHO का कहना है कि बुजुर्ग लोग और हैल्थकारे वर्कर्स अपना खास ख्याल रखें और सबसे पहले अपनी वैक्सीन के दोनों दोसेस लगवा लें।



सबसे पहले यह बोत्सवाना में मिला था जो कि साउथ अफ्रीका में है इसलिए इसको पहले बोत्सवाना नाम से बुलाया जा रहा था। इस कोरोना के नए वैरिएंट का नाम B. 1. 1. 529 है। साइंटिस्ट एक कहना है कि इस नए वायरस से ड़रने की और सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि यह इंडिया में मिले वैरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है।
सेहत
Advertisment