Advertisment

Vaginal Bleaching Disadvantages : वजाइनल व्हाइटनिंग क्रीम्स के नुकसान जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

वजाइनल ब्लीचिंग क्या होती है ?


शरीर के प्यूबिक या वजाइनल हिस्से को क्रीम्स, लोशन या केमिकल पीला के ज़रिए गोरा करने की प्रक्रिया को वजाइनल ब्लीचिंग कहते हैं।
Advertisment

इसे वजाइनल ब्लीचिंग कहते हैं लेकिन इसका अर्थ सिर्फ वजाइना के ऊपरी हिस्से, वल्वा को साफ करना ही होता है।

ब्लीचिंग का मतलब सिर्फ एरिया को साफ करना होता है ना कि इसमें सच मुच ही ब्लीच मौजूद होता है। हालांकि आप इसके लिए क्रीम्स और लोशंस का इस्तेमाल करते हैं जिसमें हानिकारक केमिकल्स हो सकते हैं।
Advertisment

वजाइनल व्हाइटनिंग क्रीम्स के नुकसान


Advertisment

1. इरीटेशन की समस्या हो सकती है


जब भी आप अपनी नाजुक स्किन पर व्हाइटनिंग क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं , ये क्रीम्स उस स्किन को पतला बनाना शुरू कर देती हैं।
Advertisment

वजाइना के आस पास के एरिया में ये क्रीम्स लगाने से आपको बर्निंग, इरीटेशन और खुजली की समस्या देखने को मिल सकती है।

2. दर्द पैदा कर सकती है

Advertisment

ये व्हाइटनिंग क्रीम्स आपके नाजुक हिस्सों पर लगने के बाद इरीटेशन के साथ साथ कभी कभी दर्द भी पैदा कर सकती हैं जिससे आपको चलने और बैठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3. इन्फेक्शन को जगह दी सकती हैं

Advertisment

आपके वजाइनल एरिया के आस पास हमेशा ही अच्छे और बुरे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जिनके कारण वहां का pH बैलेंस रहता है और इन्फेक्शन भी नहीं रहता।

लेकिन व्हाइटनिंग क्रीम्स का इस्तेमाल करने से आपके प्यूबिक एरिया का pH बदल सकता है और इसके कारण इन्फेक्शन या बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्या हो सकती है।

तो ये थे वजाइनल व्हाइटनिंग क्रीम्स के नुकसान और इसलिए आपको ये क्रीम्स नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए।

याद रखें , आपके वजाइना और वलवा का रंग शरीर के बाकी हिस्सों के रंगो के मुताबिक ज्यादा डार्क ही होता है और ये बिलकुल सामान्य बात है।
सेहत
Advertisment