New Update
आइये जानते है कौन थे वो 4 स्टार किड्स और क्या किया उन्होनें
1. सुहाना खान
भारत के सबसे बड़े स्टार कपल शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी, सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर लोगों से शेयर किया की कि वे भारत में rampant colourism को खत्म करना चाहती है । 20 वर्ष की सुहाना ने अपने स्किन टोन के आधार पर लोगों से मिले तानें और हेटफुल कमेंट्स का खुलासा किया । सुहाना को अपने पिता के फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों पर ट्रोल किए जाने के बावजूद , सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा की जब वो 12 साल की थी तब बच्चे और बड़े दोनो ही उसके रंग का मज़ाक बनाते थे और इसके लिए उसे बदसूरत बताते थे। लेकिन सुहाना ने कहा कि वो अपनी 5″3 की लंबाई और अपने स्किन टोन के साथ काफी खुश है और खूबसूरत भी। इससे ये अंदाजा तो लग ही गया कि सुहाना के लिए दुसरों क्या सोचते हैं बिल्कुल मैटर नही करता।
2. रिनी सेन
सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने इस साल की शुरुआत में 'सुट्टाबाजी' नामक एक शॉर्ट कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर के साथ एक्टिंग की शुरुआत की। 1 मिनट के ट्रेलर में रेनी को एक 19 साल की लड़की दीया कुमार के रूप में दिखाया गया है । वह एक चेन-स्मोकर है जो हमेशा अपने माता-पिता के साथ लड़ती रहती है, जिनका रोल कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा ने किया है। ट्रेलर नवंबर में रेनी के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया था। सुष्मिता सेन ने रेनी और अलिसाह को गोद लिया है और दोनों को एक सिंगल मदर के रूप में पाल रही है।
पढ़िए: अपनी पहली वेब सीरीज़ ‘Aarya’ के साथ सुष्मिता सेन की इंडस्ट्री में वापसी
3. इरा खान
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान, इस साल सोशल मीडिया पर मेन्टल हेल्थ के डिस्कशन को बढ़ाती दिखाई दी। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर खान ने अपने क्लीनिकल डिप्रेशन डायग्नोसिस (clinical depression diagnosis ) के बारे में अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इससे मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के इम्पोर्टेंस पर भी काफी लोगों का ध्यान गया। इरा ने एक बार फिर अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया था कि 14 साल की उम्र में उसका यौन शोषण(sexual abuse ) कैसे किया गया और उसके पिता ने उसकी किस तरह से मदद की। खान को अपनी इन क्लियर बातो के कारण काफी जज भी किया गया पर उन्होने उस पर ध्यान नही दिया और अपनी बात सबसे शेयर करती रही।
4. जाह्नवी कपूर
साल की शुरूआत में, जब कोरोनावायरस लॉकडाउन भारत में अपने पहले महीनों में था , जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर सेल्फ रिफ्लेक्टिंग इन आइसोलेशन ( self-reflecting in isolation ) में क्या सीखा उसके बारे में बात की । श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी, जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने खानेेें का और सब सुविधाएं आसानी से मिल जाने का वैल्यू जाना। वह कहती है की इन सबकी कीमत उन्हे अब जाकर समझ आयी है। अब जाह्नवी अपने सभी महंगी चीज़ो की जरूरत और आवश्यकताओं को ठीक तरह से पहचानने लगी है। जाह्नवी ने यह भी बताया कि कैसे वह अपने घर के लोगों की ज़िम्मेदारी उठा रही है और सब चीज़ो को अधिक वैल्यू करने लगी है। इसके कई महिनों बाद जब उनकी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' रिलीज़ हुई तब उन्हें काफी नेगेटिव कमेंट्स मिले लेकिन जाह्नवी ने उन सब को काफी अच्छे से हेंडल किया।
पढ़िए: फेयर एंड लवली से ‘फेयर’ हटा के क्या बदल जाएगी समाज की सोच?