Advertisment

हरे बादाम के 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
मात्रा भरपूर होती है। इनकी मदद से शरीर से टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इनमे कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो आपको ह्रदय रोगों से बचाव करते हैं। हरे बादाम वज़न काम करने में भी काफी फायदेमंद हैं।
Advertisment


5 फायदे हरे बादाम के -
Advertisment

1 ) वज़न कम करने में माहिर -


अगर आपको अपना
Advertisment
वज़न कम करना चाहते हैं या फिर हेल्दी वेट मेन्टेन करना चाहते हैं और सब कुछ आज़मा के देख चुके हैं तो एक बार हरे बादाम भी इस्तेमाल करके देखिये। इनमे हेल्दी फैट होता है जो शरीर से एक्स्ट्रा फैट हटाने में मदद करता है।

2 ) फायदे हरे बादाम के ह्रदय रोगों से बचें -

Advertisment

हरे बादाम आपकी दिल की सेहत के लिए काफ़ी लाभदायक हैं। इनमे फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो रक्त को अच्छे से फ्लो होने देते हैं और आपको दिल के दौरे जैसे रोगों से बचाते हैं।

3 )फायदे हरे बादाम के बालों की समस्या दूर -

Advertisment

हरे बादामों में काफ़ी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन इ होता है जो आपके बालों को मज़बूती देता है और बालों को झड़ने से बचाता है और आपके बाल काफ़ी घने और लम्बे भी बनते हैं। रोज़ 3 -4 हरे बादाम खाएं।

4 ) पेट के लिए लाभदायक -

Advertisment

हरे बादाम में अच्छी मात्रा में पानी और फाइबर होता है इसलिए यह पेट के लिए भी बहुत फायदेमंद है क्यूंकि यह पाचन शक्ति को ठीक रखता है और कब्ज़ जैसी बिमारियों को भी दूर रखता है।

5 ) हड्डियों को करे मज़बूत -

Advertisment

हरे बादाम में पाए जाने वाला फॉस्फोरस सम्पूर्ण रूप से ओरल हेल्थ का ख्याल रखता है। साथ ही हड्डियों को भी मज़बूती देता है। यह दांतों और मसूड़ों के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
सेहत
Advertisment