5 Best Movies of Kiara Advani : कियारा आडवाणी की 5 बेस्ट फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update




5 Best Movies of Kiara Advani : हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'शेरशाह' को लेकर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी चर्चा में हैं। बता दें कियारा ने अपने बॉलीवुड में फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में फगली फिल्म के साथ की थी।इससे पहले कियारा कई तेलगु फिल्म्स में काम कर चुकी हैं।कियारा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग की मदद से और टैलेंट के वजह से खास जगह कमाई है।सिनेमा से लेकर OTT प्लेटफॉर्म,पर भी कियारा ने अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाए हैं। कम समय में अपनी वर्सटाइल एक्टिंग और परफॉर्मन्स से कियारा ने लाखों फैंस कमाए है।आईये जाने कियारा की बेस्ट 5 फ़िल्में - 

1. M.S. Dhoni : The Untold Story

Advertisment

2016 में आई क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में कियारा ने धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाया था,जिसे दर्शकों के खूब पसंद किया।ये फिल्म कियारा के करियर के लिए बहुत लकी साबित हुई। इस बारे में कियारा खुद कहती हैं कि M.S.Dhoni: The Untold Story उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी।इस फिल्म में कियारा के अपोजिट में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नज़र आये थे।

2. Laxmii

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की हॉरर कमेंडी बेस्ड ये मूवी काफी चर्चा में रही। एक तरफ जहाँ इस मूवीज का टाइटल विवादों में रहा वहीं कियारा के एक्टिंग को भी काफी प्रोत्साहित किया गया। कियारा ने इस फिल्म को काफी लकी बताया क्यूंकि बॉलीवुड में कियारा की डेब्यू फिल्म अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की 'फगली' थी और फिल्म 'लक्ष्मी' में कियारा अक्षय कुमार के अपोजिट स्टार हुईं। बॉलीवुड में अपने इस सफर के लिए कियारा खुद को काफी लकी मानती हैं।

3.Good Newwz

2019 में आई कॉमेडी फिल्म में कियारा-दिलजीत दोसांझ,अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आयीं। फिल्म Good Newwz भारत में IVF तकनीक से प्रेगनेंसी के ऊपर बनी थी। फिल्म ने बड़े ही हंसी-मज़ाक के साथ काफी अच्छा मैसेज दर्शकों तक पहुँचाया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी अच्छी चली साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जोड़ी को खूब सराहा।

4. Kabir Singh

Advertisment

फिल्म कबीर सिंह 2017 में आई तेलगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है जो 2019 में आयी।इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने एक बहुत ही रोमांटिक कपल का रोल निभाया है। ये फिल्म youngsters को बहुत ज्यादा पसंद आई।प्यार में सनकी डॉक्टर-सर्जन कबीर सिंह के रूप में जितना प्यार शाहिद कपूर को मिला उतना ही प्रीति के किरदार में कियारा आडवाणी को दर्शकों ने दिया। बता दें की इस फिल्म के बाद कियारा की एक्टिंग को लेकर फिल्म जगत में उनकी डिमांड बढ़ गयी। फिल्म कबीर सिंह के गाने हर जगह पब्लिक में पसंद किये गए और रोमांटिक कपल के रूप में शाहिद और कियारा की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया।  

5. Shershaah

12 अगस्त को amazon prime videos पर फिल्म शेरशाह लांच हुई।ये फिल्म बायोग्राफिकल वॉर फिल्म है,जिसमें परम वीर चक्र से सम्मानित कप्तान विक्रम बत्रा की कहानी दिखाई गयी है।फिल्म में captain Vikram Batra की आर्मी में पहली पोस्टिंग से लेकर 1999 के कारगिल वॉर में उनके शहीद होने तक की कहानी बयां की गयी है।फिल्म में कियारा कप्तान विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिम्पल चीमा के किरदार में हैं। इंस्टाग्राम से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कियारा की इस फिल्म दमदार एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।


एंटरटेनमेंट