Bollywood Sexist Songs Ever: बॉलीवुड के पुराने क्लासिकल संगीत हो या आज का न्यू जनरेशन म्यूजिक दोनों में समानताएं है, वो है लिरिक्स का सेक्सिस्ट और ओफ्फेंसिव होना। आज बॉलीवुड के सॉन्ग्स हर वोमेन पर बनी गलत धारणाओं को सपोर्ट करता नजर आ रहा है चाहे वो वोमेन लाइक बैड बॉयज, औरत का गोल्ड डिगर होना हो, जिसकी वजह से औरत को "माल", "मस्त", "गोरिए", "चीज़" आदि नामों से बुलाया जाता है और उसकी बॉडी पर कमेंट तो कभी खत्म ही नहीं होते।
इन सांग्स का हिट होना हमारी गलत सोच का प्रतीक है जिसकी वजह से आज समाज औरत के हक़ के साथ खेल रहा है और कंसेंट की परवाह न करना, ना को हाँ समझना, स्टॉक करने का मतलब प्यार जताना, ज़बरदस्ती करना आदि मामलों को बढ़ावा दे रहा है। आईए जानते है ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के सेक्सिस्ट सॉन्ग्स जिनको पसंद करने के लिए ठोस वजह चाहिए।
1. ना गोरिये
हार्डी संधू का यह गाना जिसमें एक आदमी एक औरत को लेकर कम्प्लेन कर रहा है, वह उससे "जुत्ती" यानि सैंडल्स की मांग कर रही है पर वह उसका परपोसल एक्सेप्ट नहीं कर रही। इस हिट सांग ने औरत को गोल्ड डिगर कहकर और उसके कंसेंट का अनादर किया है। किसी के परपोसल को एक्सेप्ट न करने पर मर जाने को कहना लोगों की घटिया मानसिकता को दर्शाता है।
2. बज्ज
इस गाने की लाइन- "जहाँ से होना चाहिए वहीं से है तू थिक" यह बताने के लिए बहुत है कि यह गाना कितना सेक्सिस्ट है। बादशाह और आस्था गिल के इस गाने में जहाँ औरत अपने प्यार, अट्रैक्शन को एक्सप्रेस करती नज़र आई वहीं आदमी सिर्फ उसकी परफेक्ट बॉडी की तारीफ करता दिखा। यह गाना मैन टॉक्सिसिटी को भी दर्शाता है और बताता है कि औरत हमेशा गलत आदमी से प्यार कर बैठती है उसे "बैड बॉयज" ही पसंद आते है।
3. फेविकोल से
2012 में आया यह आइटम सांग हिट मूवी दबंग का है जिसमें करीना कपूर बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिख रही थी पर गाने की लिरिक्स "नैना हम लड़ाएंगे बेबी डॉल से, हो लौंडिया पटायेंगे मिस कॉल से" और औरत को "तंदूरी मुर्गी" कहना काफी ओब्जेक्टिफिइंग था।
4. तू मेरे अगल बगल है
"फटा पोस्टर निकला हीरो मूवी" का यह गाना जिसमें शाहिद कपूर ऑनस्क्रीन अपने प्यार का इजहार कर रहे थे पर यह प्यार से ज़्यादा स्टाकिंग थी। "है, तुज पे राइट मेरा, तू है डिलाइट मेरा, तेरा रास्ता जो रोकू, चौकने का नहीं"। एक सच्चे लवर का हक़ है, आगे पीछे घूमना, हाँ करने के फ़ोर्स करना चाहे लड़की की मर्ज़ी हो या ना हो क्योंकि उसका कंसेंट, पसंद, चॉइस थोड़ी मायने रखती है।
5. तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
नाम से जाहिर है कि बॉलीवुड सांग औरत को टैग देना कभी नहीं छोड़ेगा। उसे चीज़ कहना ही काफी कंट्रोवर्सीयल है पर परवाह कौन करता है। सेक्ससीम, ओब्जेक्टिफिकेशन, आदमी की गलत निगाहों को जस्टिफाई करता यह गाना मशीन फिल्म का है और 1994 फिल्म आयी मोहरा के गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है।