Advertisment

वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 : जानिए पर्यावरण को बचाने के छोटे पर महत्वपूर्ण तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


हम सभी यह बात भली भांति जानते हैं कि हम किस तरह से अपने पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हम जानते हैं कि हम अपने आसपास जितने भी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सब किसी ना किसी तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर ही हम तक पहुंची है। क्या आपको नहीं लगता कि इस वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 आप पर्यावरण को बचाने की छोटी-छोटी कोशिशों को बढ़ावा दें जिससे इनका परिणाम आपकी पीढ़ी को साफ हवा, पानी और खाना खा कर मिले। 

Advertisment

वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 पर जानिए पर्यावरण को बचाने के छोटे-छोटे तरीके : 


Advertisment

हम जानते हैं कि हमारी निजी जिंदगी में हम लोग इतने व्यस्त होते हैं कि हम अपने पर्यावरण के लिए अलग से कोई समय नहीं निकाल पाएंगे इसलिए आज हम आपके सामने वह पांच छोटी-छोटी चीजें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने लाइफ स्टाइल में लाकर पर्यावरण को हानि पहुंचाने से बचा सकते हैं। 

1. 3R का इस्तेमाल करें 

कक्षा दूसरी और तीसरी की एनवायरमेंटल साइंस की पुस्तकों में बच्चों को यह सिखाया जाता है कि किस तरह पर्यावरण को बचाने के लिए 3R को इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Advertisment

3R : रिड्यूस, रियूस, रिसाइकल 


Advertisment

  • रिड्यूसकिसी भी वस्तु को कम से कम इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा उसका वेस्ट नहीं करें। 

  • रियूज़जिन चीजों का दोबारा इस्तेमाल हो सकता है उन्हें दोबारा जरूर इस्तेमाल करें या फिर किसी और को इस्तेमाल करने के लिए दे दें। 

  • रिसाइकलजिन चीजों को आप इस्तेमाल करके दोबारा किसी और चीज में परिवर्तित कर सकते हैं तो ऐसा जरूर करें। 


2. पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी 

Advertisment

अक्सर लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि हमारे आसपास के जितने भी स्रोत हैं वह 1 दिन खत्म हो जाएंगे जिस कारण वह उन चीजों का बिना मोल किए इस्तेमाल करते जाते हैं और कई बार व्यर्थ भी कर देते हैं। इसलिए लोगों को पर्यावरण के सभी स्रोतों के बारे में जागरूक करना जरूरी है ताकि वह अभी से ही उनको बचाने में अपनी भूमिका निभाने से पीछे ना हटें। 

3. बारिश का पानी बचाएं 

अगर आपके आसपास पानी की सुविधाएं अच्छी है तो आप खुश नसीब है क्योंकि दुनिया के बहुत बड़े हिस्से में आज भी साफ पानी या पीने का सही पानी लोगों तक अच्छी मात्रा में नहीं पहुंच पाता है इसलिए कोशिश करें कि आपको जितना भी पानी मिल रहा है आप उसको कम से कम व्यर्थ करें और बारिश के पानी को बचाने के लिए घर में हार्वेस्ट इन मेथड का इस्तेमाल करें। इससे बारिश का पानी भी इस्तेमाल हो जाएगा और जो पानी आप इस्तेमाल करने वाले थे वह भी बच जाएगा। 

Advertisment

4. प्लास्टिक को न कहें 

जब भी आप बाहर शॉपिंग करने के लिए जाते हैं तो ध्यान दें अपने साथ एक कपड़े का यह जूट का थैला लेकर जरूर निकले। दुकान पर जाकर कम से कम पॉलिथीन लेने की कोशिश करें और जिन चीजों को आप बिना पॉलिथीन के ले सकते हैं उनके लिए पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें।

सिर्फ शौपिंग के वक्त ही नहीं बल्कि कई जगह आप पॉलिथीन का इस्तेमाल खत्म या कम कर सकते हैं। एक ही पॉलिथीन को बार बार इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि नए पॉलिथीन की जरूरत ही ना पड़े। एक पॉलिथीन इस्तेमाल करते वक्त आपको यह पता होना चाहिए उसके खत्म होने में कम से कम 50 से 100 साल लगेंगे। 

5. पेड़ पौधे लगाएं 

हर कोई ये चाहता है कि उसका घर खूबसूरत और अच्छा बनें। ऐसे में इसका सबसे अच्छा और पर्यावरण से जुड़ा तरीका है कि आप अपने घर में पेड़ पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं। कोशिश करें कि आप अपनी छोटी मोटी सब्जियों की खेती भी घर पर ही करें।

आप चाहे तो टमाटर मिर्च धनिया जैसे पौधे भी अपने घर पर लगा सकते हैं। यह आपको दो तरह से फायदे करेंगे पहला आपके घर को पर्यावरण संरक्षण में अपना किरदार निभाने का मौका मिलेगा और दूसरा आपको ताज़ी ताज़ी और आपके घर में उगी सब्जियां खाने को मिलेंगी।

हमेशा ध्यान रखें कि पर्यावरण को बचाना ही आपका पहला कर्तव्य होता है। इसके बिना आपके परिवार को कभी वो खुशियां नहीं मिल सकती हैं जो आप उन्हें देना चाहते हैं। वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021

 




सोसाइटी
Advertisment