Advertisment

5 फूड्स विटामिन A से भरपूर

author-image
Swati Bundela
New Update
खून का स्तर बढ़ाने और कैल्शियम पहुंचाने का काम करता है। विटामिन A हमें स्किन कैंसर से भी बचाता है। विटामिन A की कमी से एनीमिया का भी खतरा बढ़ जाता है। अपनी डाइट में विटामिन A से भरपूर होने वाला खाना लेने से हमारे शरीर की रोग
Advertisment
प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

Advertisment
जानिए 5 फूड्स विटामिन A से भरपूर -

1 ) दूध -

Advertisment

दूध अपने आप में ही सम्पूर्ण आहार माना जाता है। लेकिन इसमें विटामिन A भी भरपूर मात्रा में होता है। रोज़ एक गिलास दूध पीने से आप विटामिन A की कमी को पूरा कर सकते हैं।

2 ) कद्दू -

Advertisment

कद्दू के लिए कहावत काफी फेमस है - "कद्दू एक, लाभ अनेक " यह कहावत कद्दू के लिए एक दम सटीक है क्यूंकि कद्दू में बोहोत सारे गुण होते हैं। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा रूप से बीता केरातिन पाया जाता है जो शरीर को विटामिन A देता है।

3 ) गाज़र-

Advertisment

गाज़र बहुत रूपों से हमारे लिए उपयोगी है। गाज़र में सबसे अधिक मात्रा में विटामिन A होता है। इसे हम कई तरह से अपनी डाइट में ले सकते हैं। गाज़र को हम कच्चा सलाद के साथ ,पका कर सब्जी में या फिर हलवा बना कर भी ले सकते हैं। यह आँखों के लिए बहुत लाभदायक है।

4 ) टमाटर -

Advertisment

भारतीय रसोई में टमाटर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है जो काफी अच्छी बात भी है। क्योंकि टमाटर में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ प्रचूर मात्रा में विटामिन A भी पाया जाता है। आप टमाटर का पूरा लाभ लेने के लिए उसे कच्चा खाएं।

5 ) मछली -

Advertisment

यह साबित हो चुका है की मछली सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। इसमें विटामिन A भरपूर मात्रा में पाया जाता है। मछली खाने से आँखों की रौशनी बढ़ती है और दिमाग भी तेज़ होता है।
सेहत फूड
Advertisment