New Update
फूड्स विटामिन D से भरपूर
विटामिन D सबसे ज्यादा हड्डियों के लिए ज़रूरी माना गया है। इसकी कमी से हमारी हड्डियों और जोड़ों में काफी तकलीफ आसकती है। कमज़ोर हड्डियां और मांसपेशियां विटामिन D की कमी का इशारा करती हैं। वैसे तो हमें धुप से ही पर्याप्त मात्रा में विटामिन D मिल जाता है , लेकिन फिर भी कभी कभी हमारे शरीर में इसकी कमी हो जाती है। विटामिन D की कमी से कई और बीमारियाँ जैसे कैंसर , अस्थमा , याददाश्त कम होना भी हो सकती हैं।
अपनी डाइट में विटामिन D भरपूर लेने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
5 फूड्स विटामिन D से भरपूर -
दूध और दही में भरपूर मात्रा में विटामिन D होता है। आप अपनी डाइट में यह डेरी प्रोडक्ट्स लेने से विटामिन D की कमी को दूर कर सकते हैं। सुबह या रात को एक ग्लास दूध का ज़रूर लें और दिन में दही खाएं।
अंडों में जो सफ़ेद भाग होता है उसमें भी भरपूर मात्रा में विटामिन D होता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो लेक्टोज़ इन्टॉलरेंट होते हैं और दूध दही नहीं खा सकते।
मसरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन D पाया जाता है। आप अपनी डाइट में मशरुम को दिन में एक बार किसी भी प्रकार से ले सकते हैं। shitake मशरुम में सबसे ज्यादा विटामिन D होता है।
सोया फूड्स याने सोया बड़ी या फिर टोफू से भी आपके शरीर की विटामिन D की कमी पूरी हो सकती है। अपनी डाइट में दिन एक बार भी लेने से आपको काफी फायदा होगा।
जो लोग मछली खा सकते हैं उनके लिए यह विटामिन D का बेहतरीन स्त्रोत है। दिन में सैलमन मछली की एक मील खाने से ही आपको दिन भर का विटामिन D पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है।
विटामिन D सबसे ज्यादा हड्डियों के लिए ज़रूरी माना गया है। इसकी कमी से हमारी हड्डियों और जोड़ों में काफी तकलीफ आसकती है। कमज़ोर हड्डियां और मांसपेशियां विटामिन D की कमी का इशारा करती हैं। वैसे तो हमें धुप से ही पर्याप्त मात्रा में विटामिन D मिल जाता है , लेकिन फिर भी कभी कभी हमारे शरीर में इसकी कमी हो जाती है। विटामिन D की कमी से कई और बीमारियाँ जैसे कैंसर , अस्थमा , याददाश्त कम होना भी हो सकती हैं।
अपनी डाइट में विटामिन D भरपूर लेने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
5 फूड्स विटामिन D से भरपूर -
1) फूड्स विटामिन D से भरपूर दूध / दही -
दूध और दही में भरपूर मात्रा में विटामिन D होता है। आप अपनी डाइट में यह डेरी प्रोडक्ट्स लेने से विटामिन D की कमी को दूर कर सकते हैं। सुबह या रात को एक ग्लास दूध का ज़रूर लें और दिन में दही खाएं।
2 )फूड्स विटामिन D से भरपूर अंडे -
अंडों में जो सफ़ेद भाग होता है उसमें भी भरपूर मात्रा में विटामिन D होता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो लेक्टोज़ इन्टॉलरेंट होते हैं और दूध दही नहीं खा सकते।
3 ) मशरुम -
मसरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन D पाया जाता है। आप अपनी डाइट में मशरुम को दिन में एक बार किसी भी प्रकार से ले सकते हैं। shitake मशरुम में सबसे ज्यादा विटामिन D होता है।
4 ) सोया फूड्स -
सोया फूड्स याने सोया बड़ी या फिर टोफू से भी आपके शरीर की विटामिन D की कमी पूरी हो सकती है। अपनी डाइट में दिन एक बार भी लेने से आपको काफी फायदा होगा।
5 ) सैलमन मछली -
जो लोग मछली खा सकते हैं उनके लिए यह विटामिन D का बेहतरीन स्त्रोत है। दिन में सैलमन मछली की एक मील खाने से ही आपको दिन भर का विटामिन D पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है।