/hindi/media/post_banners/feL11mqa5uyerF9lFdPd.jpg)
5 Main Reasons For Divorce : हमारे समाज मे डायवोर्स लेने पहले हमेशा ये सोचा जाता है कि डायवोर्स को लेकर लोग क्या कहेंगे। भले ही शादी बरबादी की वजह क्यों न बन चुकी हो, लेकिन पति और पत्नी ज्यादा तर असफल शादी में घुटते रहेंगे लेकिन डोवोर्स नही लेंगे। आज कुछ चीजें जरूर बदल चुकी है, महिला खुद के लिए खड़ा होना सिख रही हैं। जानिए डायवोर्स लेने की कुछ आम लेकिन बड़ी वजह।
डायवोर्स लेने के 5 सबसे बड़े कारण (5 Main Reasons For Divorce)
1. घरेलू हिंसा
घरेलू हिंसा के बारे में हम बहुत कुछ सुनते आए है। महिलाओं पर अत्याचार होने पर महिलाएं कई बार सह लेती है। लेकिन जो हिम्मत वाली होती है और अपना हक जानती है वो ऐसे रिश्ते से जल्द बाहर निकलना चाहती है। पति का मार पीट करना, गलत लांछन लगाना, इज्जत न करना और ऐसी कोई भी शारीरिक या मानसिक पीड़ा डोवोर्स की वजह बनती है। अगर पति या पत्नी अपने पार्टनर पर हाथ उठाते है तो डायवोर्स की वजह बनती है।
2. नकारात्मकता
किसी शादी में अगर सकारात्मकता ना हो तो वो रिश्ता बस नाम के लिए रिश्ता रह जाता है। एक दूसरे को नीचा दिखाना, एक दूसरे का साथ न देना, एक दूसरे के लिए बस नफरत महसूस करने ऐसे कई कारण डायवोर्स की वजह बनते है। आज के दौर में डायवोर्स के लिए ये सबसे बड़ा कारण बन चुका है। क्योंकि कोई इंसान अब कुछ भी सहना नही चाहता, अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहता है।
3. धोका देना
हम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे बहुत कुछ सुनते है। डाइवोर्स का बड़ा कारण होता है एक दूसरे पर भरोसा न होना। जब पति या पत्नी अपने पार्टनर को धोका देते है तो अक्सर बात डायवोर्स तक पहुंच जाती है। मोबाइल और चैटिंग के जमाने में किसी रिश्ते में मजबूती नही दिखाई देती है। इसलिए धोका देना रिश्ता टूटने का कारन बन जाताहै।
4. दहेज की मांग
शादी के बाद कई महिलाओं पर दहेज के नाम पर अत्याचार होता है। मां बाप अपनी बेटी के खुशी के लिए जैसा ससुराल वाले कहते है वैसी मांग पूरी करते है फिर ससुराल वालो की मांग बढ़ जाती है। जब महिला के माता पिता उनकी मांग पूरी नहीं कर पाते, तो महिला पर अत्याचार होता है। जिससे थक कर महिला डायवोर्स लेना जरूरी समझती हैं।
5. सोच न मिलना
कई शादियां महिला और पुरुष के मर्जी से नही होती। जिसके वजह से शादी को जबरदस्ती का बंधन समझते है।कोई भी इंसान ऐसे रिश्ते में नही रहना चाहता जहा पति और पत्नी एक दूसरे को पसंद न करें। इसलिए कंपेटिबिलिटी न होने के कारन डायवोर्स लेना सही समझते है। आजकल के लोग एक दूसरे के मेल न होने की वजह से शादी में दिलजसबी नही ले पाते।