Advertisment

क्या है Sex Positivity? जानिए इससे जुड़े 5 मिथ्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. ये सिर्फ महिलाओं के लिए है


सदियों से महिलाओं को सेक्स लाइक करने के कारण शेम किया जा रहा है। इस कारण महिलाओं में खुद अपनी बॉडी को लेकर डर बैठ जाता है और वो अपनी ज़्यादातर ज़िंदगी अपने बॉडी को समझे बिना निकाल देती हैं। इसके बिलकुल विपरीत मर्दों को यही सिखाया जाता है की असली मर्दानगी का मतलब है ज़्यादा से ज़्यादा सेक्स की डिमांड करना। सेक्स पॉजिटिविटी इन दोनों सोच के बीच के गैप को भरने के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है इसलिए ये सोचना बिलकुल गलत है की ये सिर्फ महिलाओं के लिए है।
Advertisment

2. इसका मतलब है ज़्यादा से ज़्यादा सेक्स


ऐसा बिलकुल भी नहीं है की सेक्स पॉजिटिविटी का मतलब है ज़्यादा से ज़्यादा सेक्स। इसका सेंट्रल आईडिया है कंसेंट के बारे में इनफार्मेशन और अपनी खुद की सेक्सुअलिटी को लेकर ओपन होना। कुछ लोगों के लिए इसका मतलब ज़्यादा सेक्स हो सकता है और कुछ लोगों के लिए इसका मतलब सेक्स से कम्पलीट एब्सटेनेंस लेना।
Advertisment

3. सेक्स पॉसिटिविटी का कोई पॉइंट नहीं है


इसका इंट्रोडक्शन इसलिए हुआ है ताकि हम सेक्स और सेक्सुअल चोइसस के प्रति बनाए गए स्टिग्मा को ब्रेक कर सके। आज भी लोगों को सेक्स के लिए शेमिंग और जजमेंट से गुज़ारना पड़ता है जो गलत है। रोज़ ऐसे जजमेंट से ना सिर्फ आपकी सेक्सुअल लाइफ ख़राब होती है बल्कि आपका मेन्टल हेल्थ भी बिगड़ सकता है। इसलिए सेक्स पॉजिटिविटी बिलकुल भी पॉइंटलेस नहीं है और इसे अपनाना आज की सबसे प्रमुख ज़रूरत है।
Advertisment

4. इससे बेशर्मी फैलती है


हमारी सोसाइटी में जिस तरह सेक्स एक टैबू है उसी तरह इससे जुड़ी हर चीज़ लोगों की अनकम्फर्टेबलनेस का कारण बन जाती है। ऐसे में सेक्स पॉजिटिविटी से बेशर्मी फ़ैलाने वाली बात भी बहुत कॉमन है जिसमें कोई सचाई नहीं है। सेक्स पॉजिटिव होने की सबको ज़रूरत है ताकि किसी को उनके सेक्स चोइसस के लिए नीची नज़रों से ना देखा जाए।
Advertisment

5. सेक्स पॉसिटिविटी का मतलब है कैसुअल सेक्स हमेशा अच्छा है


अगर आपकी सेक्स लाइफ सेफ और कॉनसेन्सुअल है पर इससे आपको इमोशनल पेन होता है तो ये गलत है। सेक्स पॉजिटिविटी का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की
Advertisment
कैसुअल सेक्स हमेशा एक अच्छी बात है और इस कारण आप प्रोटेक्शन और कंट्रासेप्शन यूज़ करना बंद कर दें क्योंकि अगर ऐसा करेंगे तो आपके हेल्थ को तो नुक्सान होगा ही इसके साथ ही साथ आप एक अनप्लैन्ड प्रेगनेंसी का भी शिकार हो सकते हैं। इसलिए जब भी सेक्स करें तो वो कॉनसेन्सुअल और प्रोटेक्टेड ही होना चाहिए।
#फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment