Advertisment

अर्ली इन्वेस्टमेंट: जानिए जल्दी इन्वेस्टिंग शुरू करने के ये 5 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

जीवन में अर्ली इन्वेस्टमेंट आगे जा कर आपके बहुत काम आ सकती है। इसलिए इस बात का बिलकुल वेट ना करें कि कब इन्वेस्टिंग स्टार्ट करना सही होगा। अर्ली इन्वेस्टमेंट प्लान्स को स्टार्ट करने से ना सिर्फ आप इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स के बीच का अंतर अच्छे से समझ पाते हैं बल्कि आप अपने लाइफ में फिनांशियल इंडिपेंडेंस का एक अच्छा पैटर्न भी फॉलो कर पाते हैं। इन्वेस्टमेंट कहाँ और कैसे करने से पहले इस बता की जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है कि इन्वेस्टमेंट के क्या बेनिफिट्स हो सकते हैं।

जानिए अर्ली इन्वेस्टमेंट के ये 5 कारण:

1. लम्बे इन्वेस्टमेंट के लिए कम पैसों से कर सकते हैं शुरुवात 

Advertisment

अपने लाइफ में बड़े-बड़े सपने को पूरा करने में आपको इन्वेस्टमेंट बहुत हेल्प कर सकता है। अपने उन सपनों को पूरा करने के लिए अगर आप जल्दी इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करेंगे तो आपको तो आपको उन पर लम्बा टेन्योर भी मिलेगा और आपको छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसलिए आप ऐसे स्कीम ढूंढ सकते हैं जिनका रेट ऑफ़ इंटरेस्ट अच्छा हो और कम इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट किया जा सके।

2. रिस्क लेने की बढ़ती है एबिलिटी 

कई बार इंवेस्टमेंट्स में काफी ज़्यादा रिस्क होने के कारण हम उनसे पीछे हट जाते हैं। लेकिन शोध की माने तो अगर हम यंग एज से ही इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर दें तो हमारे अंदर रिस्क लेने की एबिलिटी बढ़ती है जिससे कई बार हमें उम्मीद से ज़्यादा मुनाफा भी मिल सकता है।

Advertisment

3. खर्च करने की आदत में होता है सुधार

हमारे पेरेंट्स हमें बचपन से सेविंग्स के बारे में तो बताते हैं लेकिन खर्च करने की आदत में हम खुद से ही सुधार ला सकते हैं। इसलिए अगर आप खुद अपने ज़रूरत से ज़्यादा खर्च करने की आदत से परेशान हैं तो आप इंवेस्टमेंट्स की तरफ रुख कर सकते हैं। अगर आप अपनी सैलरी से हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट अपने इंवेस्टमेंट्स के तरह रखना शुरू करेंगे तो आपके स्पेंडिंग हैबिट्स में भी जल्दी सुधार होगा।

4. रिकवरी टाइम बढ़ता है 

Advertisment

अगर आप जल्दी इंवेस्टमेंट्स स्टार्ट करते हैं और अगर आपको किसी तरह के लॉस से गुज़ारना पड़ा तो आपको लॉन्ग रन में ज़्यादा नुक्सान नहीं होगा और आप अपने लॉसेस को अच्छे से रिकवर भी कर पाएंगे। ऐसे में आपकी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू भी बढ़ेगी और आपको ज़्यादा नुक्सान भी नहीं उठाना पड़ेगा।

5. फ्यूचर सेक्योर्ड होगा 

जीवन में कई बार आपको कई अनएक्सपेक्टेड एक्सपेंसेस का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए आप तैयार नहीं भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आपके पास तब इन्वेस्टमेंट का सहारा हो तो मुश्किल समय अच्छे से गुज़र सकता है। इसलिए इंवेस्टमेंट्स सोच-समझ कर और सारी जानकारी इक्कठा करने के बाद जल्दी शुरू करें ताकि आपको फ्यूचर में भी हेल्प मिले।

Advertisment

अर्ली इन्वेस्टमेंट



Advertisment

मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment