Advertisment

5 सेक्सिस्ट रिमार्क्स जिसे आज भी कॉम्पलिमेंट समझा जाता है

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारी सोसाइटी में ऐसी कई सेक्सिस्ट रिमार्क्स है जिसे आज भी कॉम्पलिमेंट समझा जाता है। ये ऐसी बातें है जो एक लड़की से कही जाती है और ये एक्सपेक्ट किया जाता है की उसे ये सुन कर ख़ुशी हो। सेक्सिस्ट कॉम्प्लिमेंट्स एक लड़की को ये फील कराने के लिए कहे जाते हैं की वो बाकि लड़कियों से अलग है और ये उम्मीद की जाती है की उसे ये सुन कर अच्छा लगेगा। आज भी कॉम्प्लिमेंट्स की आड़ में ना जाने कितने लोग सेक्सिस्ट रिमार्क्स पास कर देते हैं। जानिए ऐसे 5 सेक्सिस्ट रिमार्क्स जो एक्चुअल में कॉम्प्लिमेंट्स नहीं हैं:

Advertisment

1. ब्यूटी विथ ब्रेन्स



ये एक बहुत ही ख़राब कॉम्पलिमेंट है। इस कॉम्पलिमेंट के ज़रिए लोग एक लड़की को ये एहसास दिलाते हैं की वो सोसाइटी के स्टैंडर्ड्स के हिसाब से खूबसूरत है और अनएक्सपेक्टेडली उसके पास दिमाग भी है जो सोसाइटी के मुताबिक ज़्यादातर लड़कियों के पास नहीं होता है। ये कॉम्पलिमेंट हर उस महिला को डाउनग्रेड करता है जो इस सोसाइटी के बनाए हुए कुछ पर्टिकुलर क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठती है।

Advertisment

2. तुम्हारे बॉडी फीचर्स बहुत अच्छे है बस थोड़ी वेट रिड्यूस कर लो



ये एक अल्टरनेटिव तरीका है महिलाओं को ये कहने का की तुम मोटी हो और तुम्हे वेट रिड्यूस करना चाहिए क्योंकि खूबसूरत महिलाएं मोटी नहीं होती है। ये रिमार्क एक तरह का बॉडी शेमिंग है और आपको इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। अगर कोई आपको ऐसा कहे तो उसे उसी वक़्त जवाब दें की आपकी बॉडी की साइज से भी ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट आपकी लाइफ में बहुत कुछ है। आपके वेट से
Advertisment
सोसाइटी अनकम्फर्टेबल है तो वो आपकी प्रॉब्लम नहीं है।

3. एक महिला होने के बावजूद तुम अच्छा ड्राइव कर लेती हो

Advertisment


जब एक महिला ड्राइविंग सीख लेती है उसमें एडेड इंडिपेंडेंस आ जाता है और ये सोसाइटी को बर्दाश्त नहीं। इसलिए सेक्सिस्म को बढ़ावा देने के लिए ये बात फैलाई गयी है की महिलाएं अच्छी ड्राइविंग नहीं कर सकती। ड्राइविंग स्किल्स एबिलिटी से आती है ना ही जेंडर से। इसलिए अगर अगली बार कोई आपसे ऐसा कहे तो खुश होने के बजाए उस इंसान को मुँह-तोड़ जवाब ज़रूर दीजिएगा।

4. तुम डार्क स्किनड होने के बावजूद सुन्दर हो

Advertisment


सोसाइटी की इस धारणा में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है की फेयर-स्किनड लड़कियां ही ख़ूबसूरत होती है। आज भी हम रंग के बेसिस पर लोगों को जज करते हैं और विशेष कर लड़कियों को। सोसाइटी की इस सोच से ना जाने आज तक कितनी ही लड़कियों के सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर असर पड़ा है। इसलिए अगली बार अगर आपको कोई ऐसा सेक्सिस्ट रिमार्क कॉम्पलिमेंट के तौर पर पास करें तो उस इंसान को उसकी गलती का एहसास ज़रूर करवाएं।

5. तुम बाकी लड़कियों की तरह नहीं हो



ये सबसे कॉमन सेक्सिस्ट रिमार्क है जिसे कॉम्पलिमेंट की तरह यूज़ किया जाता है। इस बात के ज़रिए मेन इस बात के लिए शुक्रिया अदा करते हैं की उन्हें एक ऐसी लड़की मिली है जो उनके सारे रिक्वायरमेंट्स के हिसाब की है और उन्हें उसके साथ रहने के लिए अपनी मर्दानगी के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना पड़ेगा। इसलिए अगर आपको कभी ये सुनने को मिले तो चुप मत बैठिएगा।
#फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment