New Update
1. ऑब्सेसिव सेक्सुअल थॉट्स
किसी विशेष व्यक्ति या किसी सिचुएशन को लेकर अगर आपके मन में बार-बार सेक्सुअल थॉट्स आते रहे तो समझ जाइये की आप सेक्सुअली एडिक्टेड हैं। अगर आप ऐसे इलिसिट फैंटसीज को बार-बार इमेजिन करते हैं और इस कारण आपके रिलेशनशिप पर भी गलत असर पड़ रहा है तो इस बातको हलके में ना लें और डॉक्टर से सलाह लें।
2. मल्टिपल पार्टनर्स के साथ कपल्सिव सेक्सुअल रिलेशन
जब आप सेक्स से एडिक्टेड होते हैं तो आपको हर समय सेक्स चाहिए फिर चाहे हो किसी के भी साथ हो। इसलिए अगर आप भी एक समय में मल्टिपल पार्टनर्स के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप में हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि आपकी हर समय की सेक्स की डिमांड पूरी हो रही है तो आप पूरी तरह से सेक्सुअली एडिक्टेड हैं और आपको कंसल्टेशन की ज़रूरत है।
3. सेक्स को लेकर प्रीओक्युपाईड रहना
अगर आप सेक्स के लिए काफी ज़्यादा समय निकाल रहे हैं जिससे ना सिर्फ आपका फ्री-टाइम बल्कि आपके वर्किंग आवर्स और आपकी प्रोडक्टिविटी भी हैंपर हो रही है तो इसका मतलब है की आपको सेक्स एडिक्शन है और ये काफी खराब स्टेज तक पहुँच गया है क्योंकि इसके लिए आप अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं।
4. सेक्स के बाद गिलटी फील करना
कई बार हो सकता है की आपको ककिसी के साथ कपल्सिव सेक्स के बाद बहुत ही गिलटी महसूस हो। अगर ऐसा आप बार-बार फील करते हैं तो इसका मतलब आपको सेक्स एडिक्शन है और आपके ब्रेन ने इसे थोड़ा-बहुत आइडेंटिफाई भी कर लिया है तभी तो आपको गिलटी फील हो रहा है।
5. अपने आप को खतरे में डालना
अगर सेक्स आपकी लाइफ में इतना जरूरी बन जाए की आप उसके कारण किसी भी तरह के खतरे को फसे करने के लिए तैयार हैं तो फिर आप सेक्सुअली एडिक्टेड हैं। कई बार ऐसा भी होता है की सेक्स एडिक्शन के कारण लोग दूसरों को भी खतरे में डाल देते हैं। अगर आपने कभी ऐसा किया है तो समझ जाए की आपको सेक्स एडिक्शन है।