Advertisment

5 बातें जो माँ-बाप को बच्चों से नहीं कहनी चाहिए। माँ-बाप की गलत आदतें जानिए।

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चों की परवरिश करते वक्त मां बाप को कई सारी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। मां-बाप कोशिश करते हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छी आदतें सिखाएं और बुरी चीजों से दूर रखें। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी कई बातें हैं जो माँ बाप को बच्चों से नहीं कहनी चाहिए और माँ-बाप की गलत आदतों के बारे में जानिए

Advertisment

माँ-बाप की गलत आदतें और माँ-बाप को ये नहीं करना चाहिये



1. बच्चों के रंग-रूप पर सवाल ना उठायें

Advertisment


मां बाप अक्सर बच्चों के रंग रूप, वज़न, लंबाई इत्यादि को लेकर कई प्रकार की बातें करते हैं। मां बाप को बार-बार बच्चों को उनकी कमियों के लिए कोसना नहीं चाहिए।

2. उनके विचारों पर अपने विचार नहीं थोपने चाहिए

Advertisment


अक्सर मां-बाप को लगता है कि बच्चे अगर कुछ अलग सोच रहे हैं तो वह गलत है। कई बार बच्चे अपने मां बाप के विचारों से अलग भी सोच सकते हैं इसलिए माता पिता को बच्चों की हर आदत पर उन्हें टोकना नहीं चाहिए।

Advertisment

3. शादी के बाद की समस्याओं का अभी से प्रेशर नहीं डालना चाहिए



कई बार मां बाप बार-बार बच्चों को उनकी गलतियां होने पर यह कह देते हैं कि 'क्या तुम शादी के बाद भी यही करोगे', 'क्या तुम शादी के बाद भी इन्हीं गलतियों को दोहराते रहोगे। '

Advertisment


बच्चों पर शादी के बाद की बेमतलब समस्याओं को उनके वैवाहिक जीवन में लाने की बार-बार कोशिश ना करें।

4. अपनी जिंदगी से उनकी जिंदगी को कंपेयर ना करें

Advertisment


ऐसा कई बार होता है जब मां-बाप बच्चों को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए अपनी वाहवाही करते हैं और बच्चों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।



अपने बच्चों को उनकी
Advertisment
उपलब्धियों पर खुश होने का मौका दीजिए ना कि अपनी उपलब्धियों के साथ उनका मेल करके उन्हें नीचा दिखाएँ।

5. 'तू लड़का है लड़की की तरह मत रो' या 'तुम लड़की हो लड़कों की तरह मत कुछ करो'



मां-बाप बार-बार अपने बच्चों पर लड़का और लड़की होने की अलग-अलग जिम्मेदारियां थोपते रहते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।



तो यह है मां-बाप की कुछ गलत आदतें और वह बातें जो उन्हें बच्चों से नहीं कहनी चाहिए।
पेरेंटिंग
Advertisment