Advertisment

5 बातें जो हमारे पेरेंट्स को शादी के बारे में हमें बतानी चाहिए थी

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो हमारे पेरेंट्स को शादी के बारे में हमें बतानी चाहिए।शादी को हमारे समाज में सबसे ऊँचा दर्जा हासिल है। सोसाइटी की माने तो एक लड़की के जीवन का सबसे बड़ा काम होता है सही से शादी करना और किसी का घर बसाना। लेकिन आज पेरेंट्स के द्वारा बताए जाने वाली काफी बातें "आउटडेटेड" हो गई है जिनपर भरोसा करना सही नहीं है। इसके बदले शादी को लेकर ऐसी कई बातें हैं जो आज लोग ज़्यादा अच्छे से समझ रहे हैं और इसलिए हमारे पेरेंट्स को शादी के बारे में हमसे वो सब कहना चाहिए था।

जानिए ऐसी 5 बातें जो हमारे पेरेंट्स को शादी के बारे में हमें कहना चाहिए था:

1. शादी एक ऑप्शन है

Advertisment

हमारे सोसाइटी की सबसे बड़ी गलती है शादी को एक कम्पलशन बनाना, जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए। शादी एक ऑप्शन है जिसे अपनाना सिर्फ आपकी मर्ज़ी है। इसके अलावा ये भी सिर्फ आपका फैसला होना चाहिए कि आपको कब शादी करनी है और किससे करनी है। इन मामलों में किसी और का खुद पर इफ़ेक्ट ना होने दें।

2. शादी का मतलब करियर का एन्ड नहीं होता है

एक लड़की को शादी के बाद किसी तरह के कोम्प्रोमाईज़ करने की कोई ज़रूरत नहीं है और खासकर अपने करियर को लेकर तो बिलकुल भी नहीं। इसलिए अगर आपको ऐसा कुछ बताया गया है तो इन बातों का खुद पर बिलकुल असर ना होने दें और अपने करियर को लेकर किसी भी तरह का समझौता ना करें।

Advertisment

3. शादी का मतलब इक्वलिटी होता है

शादी का मतलब है दो इक्वल लोगों के बीच एक रिश्ते का बनना। ये बात बिलकुल गलत है कि शादी में किसी एक को दबदबा बना कर रखना ज़रूरी है। इसलिए अगर आपको भी किसी ने ये कहा है कि शादी के बाद आपको अपने पार्टनर की बात सुननी चाहिए तो इन बातों को अनसुना करें और तभी शादी करें जब आपको अपने लिए कोई इक्वल इंसान मिल जाए।

4. शादी में वायलेंस की कोई जगह नहीं है

Advertisment

जब शादी दो इक्वल लोगों के बीच हो रही है तो उसमे वायलेंस की कोई जगह कैसे हो सकती है। इसलिए अगर आपको भी ये बताया गया है कि शादी के बाद अपने पार्टनर के द्वारा किये गए वायलेंस को बर्दाश्त करना चाहिए तो ये बिलकुल गलत है। शादी के रिश्ते में प्यार और रेस्पेक्ट की जगह होती है वायलेंस की नहीं।

5. डिवोर्स बहुत नॉर्मल है

डिवोर्स को लेकर सोसाइटी की सोच में अभी भी काफी ज़्यादा बदलाव की आवश्यकता है। लेकिन आपको ये जानना बहुत ज़रूरी कि डिवोर्स एक बहुत नॉर्मल चीज़ है जिसके बाद ना तो आपको किसी तरह की शर्म महसूस होनी चाहिए और ना ही आपकी ज़िन्दगी ख़त्म होनी चाहिए। हमेशा याद रखें कि शादी कोई रेस नहीं है जिसके फिनिशिंग लाइन तक पहुंचा ज़रूरी है। अगर आपकी शादी में कोई ऐसी प्रॉब्लम है जो सॉर्ट नहीं हो सकती है तो डिवोर्स के तरफ रूख करने में कोई बुराई नहीं है।

Advertisment

#फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment