Advertisment

कोरोना के समय में कम लोगों में शादी कैसे मैनेज करें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना वायरस के इस साल में लोग जितना कम मिले उतना अच्छा। ऐसे में शादियों के दौरान लोगों का मिलना जरूरी होता है लेकिन आप इन तरीकों से कोरोना के समय में कम लोगों में शादी मैनेज कर सकते हैं-

Advertisment

कोरोना के समय में कम लोगों में शादी



1. जरूरी सेरेमनी ही करें

Advertisment


ऐसे तो शादियों में कई प्रकार की रस्में होती हैं लेकिन कोरोना के समय में कम लोगों में शादी करने के लिए आप बहुत जरूरी रस में ही चुनें।

Advertisment


कोशिश करें कि ऐसी रस्में चुनें जिनमें कम से कम लोगों की जरूरत हो।

2. अभी सिर्फ फेरों की रस्म करें

Advertisment


आप चाहे तो फिलहाल के समय में बहुत ही कम और क्लोज लोगों के साथ आप सिर्फ फेरों की रस्म करके शादी पूरी कर सकते हैं।



हालात सही होने के बाद आप कोई बड़ी इंगेजमेंट पार्टी भी रख सकते हैं। इससे आपका मनोरंजन भी होगा और रिश्तेदारों को भी अच्छा लगेगा।
Advertisment


3. कोर्ट मैरिज का सहारा लें



कोर्ट मैरिज हमेशा सही शादी का सबसे अच्छा तरीका रहा है। आप कोरोना के समय में
Advertisment
कोर्ट मैरिज में नॉर्मल शादी करने के बाद सब कुछ सही होने पर कोई बड़ी पार्टी या गैदरिंग रख सकते हैं।

4. खाने के सिस्टम में packed food का इस्तेमाल करें

Advertisment


शादियों के दौरान खाने के लिए पूरी कैटरिंग की व्यवस्था की जाती है। लेकिन कम लोग होने के कारण और सही से सब कुछ संभालने के कारण आप packed boxes में खाने की अरेंजमेंट कर सकते हैं।

5. होम वेडिंग ट्राय करें



इस समय में कई लोग होम वेडिंग का भी सहारा ले रहे हैं जिसमें सिर्फ उनके घरवाले ही शामिल होते हैं। बाकी की तरह आप भी सब कुछ सही होने पर एक बड़ी पार्टी रख सकते हैं या फिर सभी रस्में दोबारा कर सकते हैं।



शादी के इन तरीकों से आपको पोस्ट वेडिंग एक्सपीरियंस करने कभी मौका मिलेगा।
सोसाइटी
Advertisment