Advertisment

Before Marriage: 5 थॉट्स जो हर इंडियन लड़की को अरेंज्ड मैरिज से पहले आते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. मैं फेमिसनिस्ट हूँ, मुझे कौन पसंद करेगा


हर लडककी की लाइफ में ऐसा एक पॉइंट आता है जब वो अपने घर वालों के द्वारा दिखाए गए लड़कों के सारे बायोडाटा से पक जाती है और उसे समझ में नहीं आता है की ">मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर अकॉउंट बना कर अब क्या किया जाए। कई लड़कियों के दिमाग में ये ख्याल भी आते हैं की उनके फेमिसनिस्ट होने के कारण ऐसा भी हो सकता है की कोई उन्हें पसंद ही नहीं करेग। लेकिन आज के इस इक्वलिटी के समय में ऐसे सोच को दरकिनार करके खुद को ना बदलने वाली लड़कियों की तादाद बढ़ी है।
Advertisment

2. आगे पढ़ाई नहीं करनी है तो शादी ही सही रहेगा


आज के समय में हर लड़की को उसके माँ-बाप शादी के लिए यही बोल कर मनवाते हैं की आगे पढ़ाई नहीं करनी है तो शादी कर ही लो। बार-बार इस एक बात को सुनने से हो सकता है की लड़की के दिमाग में भी ये बात घर कर जाए।
Advertisment
अरेंज्ड मैरिज के प्रोसेस से गुज़रती हुई कई लड़कियों को यही लगने लगता है क्योंकि अब और आगे कुछ पढ़ाई नहीं करनी है इसलिए शादी करके घर बसाना ही उनके लाइफ का "बेस्ट कोर्स ऑफ़ एक्शन" रहेगा लेकिन वो अपने करियर के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगी।

3. लड़का कैसा होगा?

Advertisment

हमारे यहाँ एक लड़की को बचपन से ही उसके शादी के बारे में इतना कुछ कहा जाता है की लड़कियों का अपने फ्यूचर हस्बैंड से एक्सपेक्टेशंस रखना लाज़मी है। अरेंज्ड मैरिज के पूरे प्रोसेस के दौरान हर लड़की का सबसे टॉप सवाल यही होता है की उनको लड़का कैसा मिलेगा और उसमे क्या-क्या क्वालिटीज़ होंगी। कई लड़कियों को फिट और हैंडसम हस्बैंड की एक्सपेक्टेशन रहती है, कुछ लड़कियों को क्लीनलीनेस मेन्टेन करने वाला इंसान पसंद आ सकता है और लगभग सबको अपने लाइफ में प्यार की उम्मीद तो रहती है।

4. लड़के की फैमिली कैसी होगी?

Advertisment

हमारे देश में हर जगह बोला जाता है की "शादी दो लोगों की नहीं बल्कि दो परिवारों की होती है"। इसलिए एक लड़की के अपने फ्यूचर ससुराल से भी कई सारे एक्सपेक्टेशंस जुड़े हुए होते हैं जिसमें सबसे प्रमुख होता है की क्या वो उन सबके साथ एडजस्ट कर पाएगी और उसके फ्यूचर इन-लॉज़ स्वीट और अंडरस्टैंडिंग होंगे या नहीं। हर लड़की के दिमाग में ऐसे थॉट्स तो आते ही हैं की कहीं शादी के बाद उसे रोज़ खाना बनाना पड़ा तो वो अपनी जॉब कैसे मैनेज करेगी।

5. कोई मुझे फ़ोर्स नहीं कर सकता

Advertisment

शादी के बारे में सोचना जितना हर लड़की के लिए एक्ससिटिंग होता है उतना ही एक्ससिटेमेंट वो अपने मैरिड लाइफ से भी एक्सपेक्ट करती है। हर लड़की के लिए मैरिज में सबसे इम्पोर्टेन्ट आस्पेक्ट है प्यार और अगर उसका फ्यूचर हस्बैंड उससे प्यार ही ना करता हो तो आज के समय में लड़कियां इतनी कॉन्फिडेंट हो गई हैं की वो अपनी लाइफ और शादी को लेकर किसी भी तरह की ज़बरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेंगी।
#फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment