Advertisment

अरेंज मैरिज में लड़के को कैसे रिजेक्ट करें? ये हैं 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारे घरों में लड़कियों के बड़े होते ही रिश्तों की तलाश शुरू हो जाती है। कई बार हम एक्सपेक्ट भी नहीं करते और हमारे सामने शादी के प्रपोसल रख दिए जाते हैं। आपके चाचा, फूफा, बुआ, ताऊ इत्यादि अपने रिश्तेदारों के घर से आपके लिए रिश्ता लेकर आ जाते हैं, आप इंट्रेस्टेड हों या नहीं। खैर, अरेंज मैरिज करने के पीछे आपका जो भी कारण हो, आपको रिश्ते रिजेक्ट करने का हुनर तो सीखना ही होगा। यदि आपने रिजेक्ट करना नहीं सीखा तो आपको एक गलत इंसान के साथ अपनी ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ सकती है। आपको ना बोलने के तरीके सीखने पड़ेंगे ताकि और वो भी ऐसे कि जिससे कोई भी हर्ट ना हो। यहाँ हम आपको बताएँगे arranged marriage में ना बोलने के कुछ तरीके।

Advertisment

पढ़िये अरेंज मैरिज में लड़कों को कैसे रिजेक्ट किया जाता है -



1. उन्हें बताइये कि आप तैयार नहीं हैं

Advertisment


कई बार हमारे दूर के रिश्तेदार अपने जान पहचान के रिश्ते भेज देते हैं और हमारे माँ-बाप बिना हमारी मर्ज़ी पूछे लड़के को घर बुला लेते हैं या उसके साथ हमारी डेट फ़िक्स कर देते हैं। पेरेंट्स और रिलेटिव्स अक्सर हमें लड़के से मिलने पर मजबूर करते हैं और हम उनका दिल रखने के लिए हाँ बोल देते हैं। लेकिन लड़के से आपका कोई वास्ता नहीं है और उसके हर्ट होने की भी चिंता नहीं है इसलिए उसे साफ़ शब्दों में बताइये कि आप अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इससे आपके पेरेंट्स का मन भी रह जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा।

2. उनसे कहिए कि आप दोनों कमपैटिबल नहीं हैं

Advertisment


यदि आपने अरेंज्ड मैरिज करने का फैसला लिया है तो यह बहुत ज़रूरी है कि आप लड़के को ठीक तरह से जाँच परख लें और जल्दबाज़ी में किसी भी रिश्ते को हाँ ना बोलें। ये आपकी पूरी ज़िंदगी का सवाल है। आप शादी करने से पहले लड़के से मिलें, उससे ज़रूरी प्रश्न पूछें और अपनी कमपैटिबिलिटी चेक कर लें।



अगर आपको अपनी कमपैटिबिलिटी पर ज़रा सा भी शक हो तो लड़के से ये बात ज़रूर कहें और रिश्ते की बात आगे ना बढ़ायें। उन्हें दोष बिल्कुल ना दें, इससे उनका मोरल डाउन होगा। स्पष्ट भाषा में केवल इतना कहें कि आप दोनों एक दूसरे के लिए सही नहीं हैं।
Advertisment


3. मैट्रीमोनियल साइट्स पर 'ना' बोलिए



मैट्रीमोनियल साइट्स पर लड़कों को रिजेक्ट करना आसान लग सकता है लेकिन यहाँ भी सावधानी से काम करें। अगर आपको किसी लड़के का प्रपोसल आता है और आप उनमें इंट्रेस्टेड नहीं हैं तो सीधे नॉट इंट्रेस्टेड का बटन दबाइये।
Advertisment




अगर आप सामने वाले से कुछ दिन बात करके ये तय करती हैं कि आपको उससे रिश्ते की बात आगे नहीं बढ़ानी है तो बिना डरे उससे ये बात क्लियर करिए। उसे बेवजह उम्मीद मत दीजिए। ऑनलाइन हैरासमेंट बहुत आम हो चुका है इसलिए जब भी कोई लड़का रिजेक्ट होने पर आपको अब्यूज़ करे तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उसकी कम्पलेन करें।
Advertisment


4. रिजेक्शन मैसेज लिखिये



आपको ऐसे लोगों से रिश्ता आ सकता है जिन्हें आप पसंद नहीं करते लेकिन आपको समझ नहीं आता कि इस लड़के या इसकी फैमिली को कैसे रिजेक्ट करें। ऐसे में उन्हें फेस करने के बजाए आप एक रिजेक्शन लेटर या ईमेल लिख सकते हैं। आप अपने मैसेज में रिजेक्शन का कारण लिखें और
Advertisment
प्यार से ना बोलें। अपना मैसेज शॉर्ट और फॉर्मल रखे। आपको जो भी माध्यम सही लगे, उसका उपयोग करें।

5. कई डेट्स के बाद भी ना बोलना होगा



हो सकता है कि आपको कोई लड़का पहली मुलाकात में पसंद आया हो और आप उसके साथ गयी डेट्स पर जा चुकी हों, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आपको उसे रिजेक्ट करने का हक नहीं है। अगर आपको कुछ मीटिंग्स के बाद ये एहसास हुआ है कि वो आपके लिए अच्छे पार्टनर नहीं साबित होंगे तो आप उन्हें ना बोल सकते हैं। भले ही आपको ये डर हो कि उनका दिल टूट जाएगा, उनसे साफ़ तौर पर अपनी बात कहिये। किसी लड़के की खुशी के लिए आप अपनी ज़िंदगी से समझौता नहीं कर सकते।



ये थे arranged marriage में लड़कों को रिजेक्ट करने के तरीके।
शादी अरेंज मैरिज में लड़के को रिजेक्ट करने के तरीके
Advertisment