Advertisment

5 टिप्स थाईस टोन करने के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update
वज़न बढ़ता है उस वजह से भी बॉडी का फैट थाईस पे जमा हो जाता है। अगर आपको भी अपनी थाईस टोन करनी है तोह इन टिप्स को फॉलो करें।
Advertisment


5 टिप्स थाईस टोन करने के लिए
Advertisment

1 ) सीढ़ियां उतरना और चढ़ना -


आज कल हर जगह लिफ्ट और एलिवेटर्स के कारण हम पैदल सीढ़ियां चढ़ना भूल ही गए हैं। सीढ़ियां चढ़ने उतरने से हमारी थाईस की  सबसे अच्छी एक्सरसाइज होती है। और थाईस एक दम टोंड रहती है। आप कोशिश करें की  स्कूल,ऑफिस, कॉलेज, मॉल आदि सभी जगह आप लिफ्ट का उपयोग कमसे कम करें और पैदल चढ़ा और उतरा करें। आपको एक ही हफ्ते में असर दिखने लगेगा।
Advertisment

2 ) उठक- बैठक करना -


उठक- बैठक करने से भी लड़कियों की थाईस बोहोत जल्दी टोन होती हैं। उठक- बैठक करने से सीधा थाईस पे ही प्रेशर पढ़ता है और थाईस कि मसल्स टोन लगती हैं। दिन में 30 से 40 उठक- बैठक करना बहुत है। अगर आप बिलकुल भी
Advertisment
एक्सरसाइज नहीं करती तो 10 से शुरुवात करें।

3 ) साइकिलिंग -

Advertisment

साइकिलिंग सबसे बेस्ट एक्सरसाइज होती है हमारी बॉडी के लिए पर थाईस पर साइकिलिंग का और भी जयदा अच्छा असर होता है। साइकिलिंग करते टाइम पूरा प्रेशर आपके पैरों पर ही पढ़ता है और आपके थाई मसल्स टोन होने लगते हैं। रोज़ एक किलो मीटर चलाने से शुरुवात करें या फिर अपने काम के लिए बाहर गाड़ी की जगह साइकिल से जाने लगें। इससे आपको काफ़ी फायदा होगा।

4 ) 45 मिनट वाक -

Advertisment

अगर आपको अपनी थाई मसल्स टोन करना है तो पैदल चलना सबसे अच्छा उपाए है। बस खाना खाने के बाद रात को सोने से पहले 30 से 45 मिनट वाक करें। 2 हफ्तों में ही आपको असर दिखने लगेगा।

5 ) योग आसन-

Advertisment

कुछ योगा आसन थाईस के लिए बहुत अच्छे हैं। जैसे की  "बद्धा कोणासना" , "उपविष्टा कोणासना" यह आसान थाईस टोन करने में बेहद असरदार हैं और इन्हे करना जयदा मुश्किल भी नहीं है। आप दिन में 10 से 15 मिनट इन्हे कर सकते हैं और बहुत जल्द ही आपकी थाईस टोन हो जाएँगी।
सेहत
Advertisment