Advertisment

तापसी पन्नू फेमिनिस्ट फिल्में: जानिए अभिनेत्री की 6 फेमस फेमिनिस्ट फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बहुत ही कम समय में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। साल 2013 में फिल्म "चश्मे बद्दूर" से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद आज तापसी पन्नू फेमिनिस्ट फिल्में काफी ज़्यादा कर चुकी हैं। एक इंडिपेंडेंट प्रोटागोनिस्ट की भूमिका अदा करते हुए उन्होंने ज़्यादातर फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं जो अपने लिए स्टैंड लेना जानती है।

जानिए तापसी पन्नू की ऐसी 6 फेमिनिस्ट फिल्मों के बारे में:

1. पिंक 

Advertisment

पिंक 2016 में आई एक लीगल-थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन अनिरुद्ध चौधरी ने किया है। इस फिल्म में पन्नू के अलावा अमिताभ बच्चन और कीर्ति कुल्हारी भी हैं। इस फिल्म में 3 लड़कियों की कहानी बयां की गई है जिन्हें एक पॉलिटिशियन का भतीजा मोलेस्ट करता है जिसके बाद वो एफआईआर लिखवाती हैं लेकिन कोई उनके केस में ज़्यादा इंटरेस्टेड नहीं रहता है। इसके बाद एक रिटायर्ड लॉयर की मदद से वो अपने केस को आगे बढ़ाती हैं और अंत में सारी सच्चाई सामने आती है। इस फिल्म के ज़रिये एक बार फिर "नो मीन्स नो " के कांसेप्ट को सामने लाने की कोशिश की गई है।

2. थप्पड़ 

2020 में आए इस फिल्म में एक यंग महिला की कहानी है जो अपने पति के साथ एक अच्छी और खुशाल ज़िन्दगी जी रही है। उसकी ज़िन्दगी में बदलाव तब आता है जब उसके घर में एक पब्लिक इवेंट के दौरान उसका पति उसपर हाथ उठा देता है। इसके बाद फिर वो डाइवोर्स के लिए फाइल करती है। इस फिल्म में वायलेंस को लेकर सोसाइटी की अप्रोच को काफी अच्छे से दिखाया गया है और इस बात को भी समाने लाने की कोशिश की है कि किसी भी तरह का वायलेंस गलत है और उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। इस फिल्म के थ्रू मेन के उपब्रिंगिंग में हुई कमी को भी सबके सामने रखा गया है।

Advertisment

3. सांड की आँख

सांड की आँख एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें शार्पशूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन को दिखाया गया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी हैं। इस फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों ने इन शार्पशूटर्स के लाइफ को जीवंत कर दिया है और ये दिखाया है कि कैसे एक पैट्रिआर्काल समाज से निकल उन दोनों ने अपने दम पर अपना नाम बनाया।

4. मिशन मंगल 

Advertisment

इंडिया के मार्स पर जाने वाले मिशन को बयां करती हुई ये फिल्म मल्टी-स्टार्रर थी जिसमें तापसी के अलावा अक्षय कुमार, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन ने काम किया है। इस फिल्म में तापसी ने कृतिका अग्रवाल की भूमिका निभाई है जो एक नेविगेशन एक्सपर्ट है और अपने काम के साथ-साथ वो अपने एक्स-सर्विसमेन हस्बैंड का ध्यान रखती है जो एक्शन में इंज्योर्द हो चुके हैं।

5. नाम शबाना 

ये फिल्म 2017 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। ये 2015 की फिल्म बेबी का एक प्रीक्वेल है जिसमें तापसी ने शबाना खान की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पन्नू ने एक सीक्रेट इंटेलिजेंस एजेंट की भूमिका निभाई है जो एक अब्यूसिव फादर को मारने के जुर्म में जुवेनाइल सेंटर में वक़्त बिता चुकी है। फिल्म में आगे वो ईव-टीसिंग का शिकार होती है जिसमें उसके फ्रेंड की मौत भी हो जाती है। इन सब चीज़ों का बदला लेने के लिए फिर वो एक सीक्रेट इंटेलिजेंस एजेंसी ज्वाइन करती है।

Advertisment

6. मुल्क 

इस फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता ऋषि कपूर ने काम किया है। इस फिल्म में तापसी आरती मुहम्मद की भूमिका निभाई है जो पेशे से एक लॉयर है। फिल्म में आगे उनके फादर-इन-लॉ और पूरी फैमिली पर एक्सट्रेमिस्ट ग्रुप के सम्बन्ध रखने का इलज़ाम लगाया जाता है जब उनके फादर-इन-लॉ का भतीजा टेररिस्ट ग्रुप में शामिल हो जाता है। ये फिल्म रियल-लाइफ इन्सिडेंट्स पर बेस्ड है।

तापसी पन्नू फेमिनिस्ट फिल्में

Advertisment

तापसी पन्नू फेमिनिस्ट फिल्में



Advertisment

एंटरटेनमेंट
Advertisment