New Update
जानिए तापसी पन्नू की ज़िन्दगी से जुड़ी 6 ऐसी बातें जो बनाती हैं उन्हें हटकर:
1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तापसी
तापसी का जन्म दिल्ली में हुआ है। उनके पिता एक रिटायर्ड रियल एस्टेट एजेंट हैं और माँ एक होममेकर हैं। उनकी एक बहन भी हैं शगुन पन्नू। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने गुरु तेग़ बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की हैं र कुछ दिनों तक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी उन्होंने काम किया है।
2. फेमिना मिस इंडिया 2008 में कर चुकी हैं पार्टिसिपेट
तापसी ने कुछ पढ़ाई ख़त्म करने के कुछ सालों बाद फुल-टाइम मॉडलिंग स्टार्ट कर दी थीं। अपने मॉडलिंग करियर में उन्होंने कई प्रिंट और टेलीविज़न कमर्सियल्स के लिए काम किया। साल 2008 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भी पार्टिसिपेट किया था जहाँ उन्हें "पैंटालूंस फेमिना फ्रेश फेस" और " साफ़ी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन" के खिताब से भी नवाज़ा गया था।
3. तेलगु फिल्म इंडस्ट्री से किया था डेब्यू
तापसी की सबसे पहली फिल्म थी साल 2010 में आई तेलगु फिल्म "झुम्मान्दी नादम"। इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही उन्हें और 3 तेलगु फिल्म्स के भी ऑफर मिल चुके थें। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में तमिल फिल्म "आदुकलम" में अभिनेता धनुष के साथ काम किया था। उनकी इस फिल्म को क्रिटिक ने भी बहुत सराहा था और फिल्म को 58वां नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 6 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था।
4. फिल्म Pink से मिली सफलता
साल 2016 में तापसी ने अमिताभ बच्चन और कीर्ति कुल्हारी के सतह फिल्म "Pink" में काम किया था जो अपने तरह की सबसे पहली फिल्म थी। इस फिल्म में तीन लड़कियों के मंत्री के भतीजा पर लगाए गए मोलेस्टेशन के चार्जेस के केस की कहानी थी। अपने दमदार अभिनय और ज़बरदस्त स्टोरी के लिए फिल्म को विश्वभर में अपार सफलता प्राप्त हुई थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड रेवेन्यू करीब 100 करोड़ का था।
5. Forbes India सेलिब्रिटी लिस्ट में कर चुकी हैं फीचर
तापसी Forbes India के सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में दो बार फीचर कर चुकी हैं। साल 2018 में उनको इस लिस्ट में 67वां और साल 2019 में उन्हें 68वां स्थान प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा वो Forbes की 30 अंडर 30 लिस्ट में उन्हें फीचर किया गया है।
6. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं तापसी
अपनी बहन शगुन और दोस्त फराह परवरिश के साथ मिलकर तापसी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी "The Wedding Factory" भी चलाती हैं। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने बैडमिंटन प्रीमियर लीग में बैडमिंटन फ्रैंचाइज़ी "Pune 7 Aces" को भी खरीदा था।