फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ देखें ये 6 फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update


फ्रेंडशिप डे पर फिल्में : जिंदगी में जिस तरह परिवार के मायने होते हैं, उसी तरह दोस्तों की भी उतनी ही इंपॉर्टेंस होती है। वही बॉलीवुड की फिल्में दोस्ती के अंदाज को फिल्मों में दिखाने से पीछे नहीं हटती है। आइए एक नजर डालते हैं दोस्ती के खूबसूरत बंधनों पर बॉलीवुड फिल्मों के जरिए। अंदाज अपना अपना से सोनू के टीटू की स्वीटी तक, दोस्ती का अंदाज़ सालों से नहीं बदला है। ऐसे ही कुछ 6 फिल्में है जो आप इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ मिलकर देख सकते हैं।





1. दोस्ताना





Advertisment

प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहिम ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। सैम और कुणाल एक अपार्टमेंट पाने के लिए गे होने का नाटक करते हैं। लेकिन दोनों अपनी रूममेट नेहा के प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि नेहा को बाद में समझ आ जाता है कि वह किसी और से प्यार करती है। फ्रेंडशिप डे पर फिल्में





2. दिल चाहता है






रिश्तों के प्रति उनके अलग-अलग नजरिया के कारण तीन करीबी दोस्त कॉलेज के बाद अलग हो जाते हैं। आकाश ऑस्ट्रेलिया जाता है, समीर एक लड़की में बिजी हो जाता है और सिद्धार्थ खुद को अर्ट में व्यस्त कर लेता है। अब यह तीनों दोस्त अपनी दूरियों को मिटाकर कैसे फिर से एक होते हैं, जानने के लिए पूरी फिल्म देखें।





3. न्यूयॉर्क






यह फिल्म तीन स्टूडेंट की कहानी को दिखाती है, जो सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन उनके जीवन में एक ट्रेजडी हो जाती है जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।





4. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा





Advertisment

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा दोस्ती की सच्ची कहानी दिखाती है। तीन दोस्त कबीर, इमरान और अर्जुन, जो एक रोड ट्रिप पर जाते हैं और वहां जीवन के उतार-चढ़ाव का एक साथ सामना करते हैं।





5. 3 ईडियट्स






3 इडियट्स एक कॉमेडी-ड्रामा है। या फिर आपको दिखाती है क्या जिंदगी में बाघ जरूरी नहीं है बल्कि अपने सपनों को पूरा करना जरूरी है। इसके अलावा जो भी समस्या हो, बस अपने आप से कहो "आल इज़ वेल"। यह आपकी समस्याओं का हल नहीं करेगा लेकिन इससे सामना करने के लिए हिम्मत मिलेगा। ये वो सुनहरे नियम हैं जो 3 इडियट्स मनोरंजक तरीके से सिखाता हैं।





6. रंग दे बसंती






यह फिल्म हालांकि देशभक्ति पर आधारित है। लेकिन इसमें दोस्ती का गहरा बंधन भी दिखाया गया है और वे अपने दोस्तों के लिए किस हद तक जाने को भी तैयार हैं। फ्रेंडशिप डे पर फिल्में


एंटरटेनमेंट