Advertisment

भाई-बहन के बीच दोस्ती बनाये रखनी हो, तो उन्हें सिखाएं ये बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

हर भाई बहन का रिश्ता अलग होता है, कुछ ज़्यादा लड़ते हैं तो कुछ कम और कुछ लड़ते ही नहीं| भाई बहन आपस में दोस्त बन कर रह सकें तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता| अगर आपके बच्चों में दोस्ती कम और लड़ाइयां ज़्यादा हैं तो आपको उनके रिश्ते pleasing बनाने की कोशिश करनी चाहिए | भाई-बहनों के बीच भी जितने ज़्यादा positive पल बीतें उतना अच्छा होता है |इसके लिए ये टिप्स आज़माएँ. भाई-बहन के बीच दोस्ती



Advertisment


1. उन्हें साथ खेलने का समय दें- उन्हें ऐसे कामों में लगायें जिन्हें वो दोनों एन्जॉय करते हों |अगर उम्र का अंतर ज़्यादा हो तो भी आपको ऐसे काम उनके लिए ढूँढने चाहियें |उदाहरण के लिए, उन्हें साथ में आर्ट करने का मौका भी दें|भाई-बहन के बीच दोस्ती

Advertisment



Advertisment


2. अगर वो साथ में खेलते हुए खुश हैं -तो उन्हें रोकें नहीं. जैसे कहते हैं कि सोते हुए बच्चों को नहीं जगाना चाहिए उसी तरह साथ खेलते बहन-भाइयों को भी नहीं रोकना चाहिए| जब वो साथ खेलते हैं, तब उनके रिश्ते मजबूत बनते है |


Advertisment



Advertisment

3. हंसने पर ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोन बनता है - उन्हें साथ खेलने, डांस करने और एन्जॉय करने के लिए Inspire करें, ताकि को वो ज़्यादा से ज़्यादा साथ हंस सकें|



Advertisment


4. वो साथ समय बिता सकें इसके लिए एक समय तय कर दें. - जब वो दिन का एक निश्चित समय साथ बितायेंगे तो उनके बीच की दूरी कम होगी|





5. जब उनका दिन बहुत अच्छा न जा रहा हो तो उन्हें कोई ऐसी एक्टिविटी करने को Inspire करें जिसमें उन्हें मज़ा आये| उनसे मिल कर आपकी मदद करने को कहें.





6. उन्हें प्यार जताने की अहमियत के बारे में बताएं - बड़े बच्चे से आप छोटे बहन/भाई को कहानी सुनाने या कुछ सिखाने के लिए भी कह सकते हैं|





7. उन्हें एक दूसरे का ख़याल रखना सिखाएं. उन्हें सिखाएं कि भाई-बहन हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं|जब एक को चोट लगे, तो खेलना रोक कर दूसरे को उसकी मदद करनी चाहिए |अगर एक की वजह से दूसरे को चोट लगी हो तो मरहम पट्टी में उसकी मदद लें|





8.  उन्हें एक टीम की तरह रहना सिखाएं, बच्चों में टीम स्पिरिट होना बेहद ज़रूरी है| उन्हें एक-दूसरे का Competitor न बनने दें|





9. जब भी वो एक दूसरे के लिए कुछ अच्छा करें, - उन्हें सराहें. इससे उन्हें आगे भी अच्छा करते रहने का प्रोत्साहन मिलेगा.





10. उनकी समस्याओं को इस तरह सुलझाएं कि कोई भी बच्चा ख़ुद को ग़लत न समझे. उन्हें बताएं कि लड़ाई-झगड़े हर रिश्ते में होते हैं |किसी भी बच्चे की साइड न लें. उन्हें झगड़ा सुलझाने के सही तरीक़े बताएं, जैसे बात करना, एक-दूसरे की बात सुनना और उसका सम्मान करना|भाई-बहन के बीच दोस्ती


पेरेंटिंग
Advertisment