Advertisment

जल्द ही रिलीज़ होंगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये 6 फिल्में OTT New Releases

author-image
Swati Bundela
New Update
इस कोविड पैंडेमिक में फिल्में अब लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ हो रही हैं। ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म की मदद से नए चेहरों को मौका मिल रहा है बल्कि कई नयी कहानियां भी सामने आ रही हैं। इस साल ओटीटी प्लेटफार्म के ज़रिये अब तक कई अच्छी फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और कई और आनी वाली हैं।

Advertisment


जानिए 6 फिल्में जो जल्द रिलीज़ होंगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर:

1. 14 फेरे

Advertisment


विक्रांत मेस्सी और कीर्ति खरबंदा अभिनीत ये फिल्म एक सोशल कॉमेडी फिल्म है जिसमें शादी करने के इच्छुक 2 अलग-अलग कल्चर के लोगों की कहानी है। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज ने प्रोड्यूज किया है और इसका निर्देशन देवांशु सिंह ने किया है।

रिलीज़ डेट: 23 जुलाई

प्लेटफॉर्म: Zee5
Advertisment


2. हंगामा 2



प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो उनकी ही 1994 में आई मलयालम फिल्म "मिन्नाराम" की रीमेक है और 2003 में आई फिल्म हंगामा की सक्सेसर है। इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफरी और प्रनिथा सुभाष नज़र आने वाले हैं। फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसके ज़रिये शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद बॉलवुड में कमबैक कर रही हैं।
Advertisment


रिलीज़ डेट: 23 जुलाई

प्लॅटफॉर: Disney+ Hotstar

Advertisment

3. मिमी



मिमी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। कीर्ति सैनॉन, पंकज त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक अभिनीत ये फिल्म साल 2011 की मराठी फिल्म "मला आई व्हायचंय" की रीमेक है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता दिनेश विजन ने किया है। फिल्म की कहानी एक सरोगेट मदर के लाइफ पर बेस्ड है।

रिलीज़ डेट: 30 जुलाई
Advertisment


प्लेटफॉर्म: Netflix

4. शेरशाह

Advertisment


फिल्म शेरशाह एक वॉर-बायोग्राफिकल मूवी है जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है और इसका निर्माण करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस और शब्बीर बॉक्सवाला ने किया है। Kargil War हीरो कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनाई गई इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नज़र आएंगे।

रिलीज़ डेट: 12 अगस्त

प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

5. भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया



ये फिल्म एक पीरियड वॉर ड्रामा है जो 1971 के Indo-Pak वॉर के सेटिंग्स पर बेस्ड है। इस फिल्म में आईआएएफ के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की कहानी बताई गई है जिनको उस समय भुज एयरपोर्ट की ज़िम्मेदारी सौपी गई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और प्रनिथा सुभाष नज़र आएंगे।

रिलीज़ डेट: 13 अगस्त

प्लेटफॉर्म: Disney+ Hotstar

6. भूत पुलिस



ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है और निर्माण रमेश तौरानी द्वारा किया गया है। इस मल्टी-स्टार्रर फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलिन फर्नॅंडेज़, यामी गौतम और जावेद जाफ़री नज़र आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग धर्मशाला में की गई है।

रिलीज़ डेट: 17 सितम्बर

प्लेटफॉर्म: Disney+ Hotstar
एंटरटेनमेंट सोसाइटी
Advertisment