/hindi/media/post_banners/zIV6EVa4JN1wsX047bC8.jpeg)
मेरठ में 70 वर्षीय महिला को अपने बेटी के बलात्कारी का खून जिसके 11 साल बाद उन्हें करने के लिए मिली उम्र कैद की सजा।
महिला को मिली उम्र कैद की सजा (70 Years Old Mother Killed Rapist)
मेरठ में 70 वर्षीय महिला ने अपने बेटी का बलात्कार करने वाले का किया था खून जिसके 11 साल बाद उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई। कोर्ट के जज राजेश्वर शुक्ला ने 14 अक्टूबर को यह निर्णय सुनाया। जज ने कहा कि महिला को आदमी को बार-बार उस पर वार करने की कोई जरूरत नहीं थी और उन्होंने यह बताया कि यह एक प्लान किया हुआ मर्डर था।
यह घटना 11 साल पहले हुई थी जब महिला जिनका नाम है कस्तूरी देवी है उन्होंने देखा कि एक आदमी उनके घर आकर उनकी बेटी का बलात्कार करने की कोशिश कर रहा है तो उन्होंने अपनी 20 वर्षीय बेटी को बचाने के लिए बलात्कारी पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिसके बाद उस आदमी की मौत हो गई। ऐसा होने के बाद कस्तूरी देवी ने पुलिस स्टेशन में जाकर अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि यह खून उन्हें उन्होंने ही किया है।
कोर्ट ने इसे सुनियोजित हत्या का बताया
घटना के 11 साल बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया कि महिला ने जानबूझकर उस इंसान को मारा है। अपनी बेटी को बचाने के लिए महिला को उस आदमी पर इतने गहरे वार करने की कोई जरूरत नहीं थी जिससे कि उसकी मौत हो जाए। जज ने इसे खून को नियोजन के साथ किए गए खून का करार दिया। कस्तूरी देवी के बेटे और बेटी ने कहा कि यह कोई जानबूझकर किए जाने वाला खून नहीं था उस इंसान ने बलात्कार करने की कोशिश की थी।