Aafat-E-Ishq Release Date Out: जानिए इसकी स्टोरीलाइन और स्टार-कास्ट के बारें में

author-image
Swati Bundela
New Update


Aafat-E-Ishq Release Date Out: फिल्म 'तन्हाजी' में अजय देवगन के साथ एक्टिंग कर चुकी न्यू एक्ट्रेस नेहा शर्मा अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'आफत-ए-इश्क़' में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म देश में फैली अनोखी प्रेम कहानियों और फैंटसी पर आधारित है। फिल्म का दावा है कि इसमें दर्शकों को अनोखी प्रेमकहानी के साथ साथ सुपरनैचरल चीज़े और थोड़ी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। अब देखना ये है कि ये फिल्म इंडियन दर्शकों को कहाँ तक पसंद आती है। 

Advertisment

Aafat-E-Ishq Release Date Out: जानिए इसकी स्टोरीलाइन और स्टार-कास्ट के बारें में



  • दरअसल, ये फिल्म 'आफत-ए-इश्क़' एक हंगेरियन मूवी जिसका नाम 'लिज़ा- द फॉक्स-फेयरी' का रीमेक है। ये फिल्म इंद्रजीत नट्टोजी ने डायरेक्ट की है और हंगरी में इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।

  • बात करें फिल्म की कास्टिंग की तो इस फिल्म में, नेहा शर्मा के साथ साथ दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण भी हैं।

  • फिल्म में नेहा शर्मा ने 'लल्लो' की भूमिका निभाई है जो कि सच्चे प्यार की तलाश में है। हालांकि, फिल्म में दिखाया गया है कि वह कई मर्डर्स की एक सीरीज में प्रमुख फँस जाती है और खुद सस्पेक्ट बन जाती है। फिल्म एक प्राचीन अभिशाप के बारे में है।

  • फिल्म 'आफत-ए-इश्क़' का ऑफिशल ट्रेलर 28 अक्टूबर, 2021 को जारी किया गया था और इसका प्रीमियर 29 अक्टूबर 2021 को होने वाला है।


&t=12s



  • ZEE5 इंडिया के मुख्या अधिकारी मनीषा कालरा का ब्यान है कि,"हम ओटीटी के माध्यम से हर तरह का मनोरंजन दर्शकों तक पहुँचाने की कोशिश करते हैं और ये फिल्म भी भारतीय मूल में फैंटसी और अनोखी व जादुई प्रेमकहानियों की सीरीज में एक अलग पहल होगी।"

  • उनका कहना है कि जैसे हंगेरियन फिल्म 'लिज़ा- द फॉक्स-फेयरी' ने अंतराष्ट्रीय जगत में अपनी अलग पहचान बनाई उसी तरह, इसका रीमेक वर्जन 'आफत-ए-इश्क़' भी कुछ कमाल ही दिखायेगा।

  • बता दें कि नेहा शर्मा ने 2010 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'क्रूक' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान' और 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में सक्टिंग किया है।

Advertisment


एंटरटेनमेंट