New Update
/hindi/media/post_banners/wupayV1wuay0vJJdjGfF.jpg)
“अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। बच्चे के सितंबर में आने की उम्मीद है, और उनका परिवार इस कपल के लिए बेहद खुश है। " पिंकविला सोर्स के मुताबिक़।
हालांकि पारशक्ति खुराना और आकृति ने खुद इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है , लोगों को अभी उनकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है।
यह कपल 2014 में शादी के बंधन में बंधा था :
आकृति और अपारशक्ति खुराना सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे। यह कपल छह साल से अधिक समय से साथ में है। पहले के इंटरव्यू में, खुराना ने खुलासा किया कि वे एक दूसरे को उनके रिलेशनशिप से कई साल पहले से जानते थे। वह एक दूसरे को Shiamak Davar dance classes के टाइम से डेट कर रहे थे।
अपारशक्ति अपने भाई आयुष्मान खुराना की तुलना में बहुत बाद में फिल्मों में शामिल हुए। लेकिन दंगल, स्त्री और लुका छुप्पी जैसी फिल्मो में उनकी सफलताओं के साथ इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी हैं।
आकृति आहूजा कौन है ?
दूसरी ओर आकृति आहूजा एक इंटरप्रेन्योर है। वह LaFeria Events की फाउंडर और CEO है। उनकी प्रोफाइल के मुताबिक़ वह Maybelline की ब्रांड मैनेजर भी है। आकृति आहूजा बनेगी माँ