रेस्लर -पॉलिटिशियन बबीता फोगाट बनी मां ,बेटे को दिया जन्म

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

फोटो शेयर करते हुए बबीता ने लिखा “Meet our SONshine. We believe in dreams.”

https://twitter.com/BabitaPhogat/status/1348582953614393348?s=20
Advertisment

बबीता की गोद भराई (Baby Shower)


फोगाट ने हाल ही में परिवार के सदस्यों के साथ अपनी गोद भराई की कुछ फोटोज शेयर कीं थी। इस इवेंट की सबसे खास बात यह थी कि 31 साल की बबीता ने पिंक और ब्लू कलर का केक काटा ,जो उनके बच्चे के लिए "Gender equality" को प्रमोट करता हैं। बबीता ने फोटो को कैप्शन दिया, “अनएक्सपेक्टेड सरप्राइजिस मेरे दोस्तों और फेमिली की तरफ से ,लव यू , मेरे और विवेक के लिए इतना कुछ करने के लिए , हम दोनों ने इस हर एक पल को संजोया।आप लोगों को पा कर मेरा होने वाला बच्चा खुदको बहुत लकी महसूस करेगा।"
Advertisment

कैसे करे कोरोना काल में नवजात शिशु की देखभाल? जानिए ये 3 बेहतरीन टिप्स


Advertisment

बबीता फोगाट की लाइफ


बबीता और विवेक ने दिसंबर 2019 में शादी की थी।इस कपल ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान को सपोर्ट करने के लिए 7 फेरे लेने के बजाये 8 फेरे लिए। सरकार के इस अभियान का उद्देश्य देश में लड़कियों के कल्याण के बारे में जागरुकता पैदा करना है।
Advertisment


बबीता ने 2019 विधानसभा चुनावों में असफलता हासिल की।अक्टूबर 2020 में, बबीता ने हरियाणा के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले,उन्होंने 13 अगस्त, 2019 को पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था।
Advertisment

फोगाट सिस्टर्स कौन है ?


हरियाणा की छह बहनें, फोगाट सिस्टर्स कहलाती हैं, सभी रेस्लर हैं। इनके जन्म के हिसाब से इनका नाम गीता, बबीता, प्रियंका, रितु, विनेश और संगीता हैं। गीता, बबीता, रितु और संगीता फॉर्मर रेसलर और कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटियां हैं। उनके पिता के भाई, महावीर भूमि विवाद में मारे गए,जिसके बाद प्रियंका और विनेश को महावीर ने ही पाला था।
Advertisment

पढ़िए :विरुष्का बने पेरेंट्स, फैंस और बड़ी हस्तियों ने दी मुबारकबाद

एंटरटेनमेंट