Aarya Nominated For Emmy Award: सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज "आर्या" के एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने पर जताई खुशी

author-image
Swati Bundela
New Update


Aarya Nominated For Emmy Award: डिजनी + हॉटस्टार पर आई हुई वेब सीरीज "आर्या" जिसके निर्देश राम माधवानी है, वो एमी अवॉर्ड के बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट हो चुकी है। सुष्मिता सेन ने "आर्या" के एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर जताई खुशी कहा वेब सीरीज को अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता मिलना बड़े सम्मान की बात है। 

Advertisment

वेब सीरीज "आर्या" एमी अवॉर्ड के लिए हुई नॉमिनेट (Aarya Nominated For Emmy Award)

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि "आर्या" के एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन के लिए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। "आर्य" का दिग्दर्शन रामा माधवानी ने किया था यह सीरीज एमी अवॉर्ड्स में फाइनल 4 बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुकी है। आर्य के साथ चिल्ली की "एल पप्रेसिडेंट", इजरायल की "तेहरान" और यूके की सीरीज "देयर शी गोज" सीजन टू नॉमिनेट हुई है।

सुष्मिता ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि आर्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी लोकप्रियता मिली है।" मुझे खुशी हुई कि खुशी हुई कि लोगों ने इस वेब सीरीज को इतना प्यार दिखाया है और विश्वास के साथ इस इस वेब सीरीज को देखा है। "आर्या" एक डच क्राईम ड्रामा "पेंटोसा" की ऑफिशियल रिमेक वेब सीरीज है।

वेब सीरीज का आ रहा है दूरसा सीजन

Advertisment

आर्या में सुष्मिता सेन ने आर्या सरीन का किरदार निभाया है और आर्या एक शादीशुदा महिला होती है जिसकी दुनिया बदल जाती है जब उसके पति तेज सरीन की गोली मारकर हत्या हो जाती है। माधवन ने बताया कि आर्या के सेकंड सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है । सुष्मिता सेन ने बताया कि वह सीजन टू से बहुत उम्मीदें लगा कर है। सुष्मिता सेन ने आर्या में बहुत अच्छा काम किया है जिसके लिए सुष्मिता की बहुत तारीफ हो चुकी है। इसके बाद भी अब आर्या के सीजन 2 के आने का लोग बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

वेब सीरीज के डायरेक्टर माधवानी कहते हैं कि आर्य की सफलता के पीछे टीम की मेहनत और लगन है। ऐसा कहते हुए माधवानी ने आर्या की पूरी टीम को धन्यवाद कहा और इतनी बड़ी सफलता के लिए टीम का अभिनंदन भी किया। हॉटस्टार के प्रेसिडेंट गौरव बैनर्जी ने भी आर्या के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी।


एंटरटेनमेंट