Aarya Season 2 Release Date: क्या आप सुष्मिता सेन की सीरीज़ आर्या का सीजन 2 देखने के लिए तैयार हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या आप सुष्मिता सेन की सीरीज़ आर्या का सीजन 2 देखने के लिए तैयार हैं?


आर्या पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर के 30 मिलियन व्यूज भी पार हो चुके हैं जो कि काफी बड़ी बात है और इससे समझा जा सकता है कि यह सीरीज़ कितनी फेमस होने वाली है। यह हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज है और इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरुरत रहेगी।

Aarya Season 2 Release Date


यह 2 दिन बाद दिसंबर 10 को रिलीज़ हो जाएगी। ट्रेलर के एन्ड में इनसे कहा जाता है कि आप तो डॉन बन गयी तब यह कहती हैं मैं सिर्फ एक वर्किंग मदर हूँ। इस सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी हैं और इस में विनोद रावत और कपिल शर्मा भी हैं।

आर्या सीजन 1 रिलीज़ होते ही सुष्मिता की जबरजस्त एक्टिंग देख शुष्मिता के सारे फैंस का एक ही सवाल था की कहा थी आप इतने वक़्त से। Aarya Season 2 ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह इनके हस्बैंड की कोई मर्डर से पहले की वीडियो देखती हैं और इसके बाद बदला लेती हैं।

आर्या पार्ट 2 में सुष्मिता इस सीरीज में अकेले अपने परिवार की ताकत बनती हैं और अकेले ही अपना बिज़नेस भी संभालती हैं। ट्रेलर में सुष्मिता एकदम फाइटर की तरह नज़र आती हैं। इस में सुष्मिता अपने फुल एक्टिंग मूड में हैं और कहती हैं कि जो परिवार मेरी मजबूरी है वही परिवार मेरी ताकत भी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह इनके हस्बैंड की कोई मर्डर से पहले की वीडियो देखती हैं और इसके बाद बदला लेती हैं।
एंटरटेनमेंट