एक्नेयुक्त स्किन के लिए टिप्स -आजकल के पोल्युशन के माहौल में चेहरा बेजान और मुरझाया सा रहने लगा है। स्किन में तरह तरह के इन्फेक्शनस और प्रोब्लेम्स हो रहे हैं।ऐसे में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरुरी हो जाता है। खास कर अगर बात करे एक्ने प्रोन स्किन टाइप वाले लोगों की तो इनके स्किन आमतौर पर ज्यादा सेंसिटिव होतें हैं। एक्ने और पिम्पले से छुटकारा पाना कोई रातों रात का मैजिक नहीं है इसके लिए कुछ संयम रखना जरुरी है।
1-रोज़ाना चेहरे की क्लींजिंग है जरुरी
चाहें हम बाहर हो या घर पर दिन में दो से तीन बार चेहरे को साफ़ पानी से धोकर फेस वाश से उसकी क्लींजिंग करना स्किन केयर रूटीन का सबसे पहला और इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है। मार्किट में वैसे तो बहुत सरे प्रोडक्ट्स अवेलेबल होते हैं पर एक्ने प्रोन स्किन वाले लोगों को कुछ स्पेशल क्लींजिंग प्रोडक्ट्स यूज़करने चाहिए जो उनके स्किन से डर्ट तो हटाए ही साथ को फेस के एक्स्ट्रा आयल को भी हटाने में कारगर साबित हो।एक्नेयुक्त स्किन के लिए टिप्स
2-टोनिंग और डीप मॉइस्चरीसिंग को करें स्किन केयर में शामिल
एक्ने प्रोन स्किन के लिए टोनिंग और मॉइस्चरीसिंग इम्पोर्टेन्ट प्रोसेस होता है। टोनर स्किन के पोर्स से डर्ट हटा कर उन्हें बंद करता है और स्किन को टाइट रखने में हेल्प करता है। कभी कभी एक्सेसिवे क्लींजिंग से हमारे स्किन से नेचुरल और एसेंशियल ऑयल्स निकल जाते हैं। डीप मॉइस्चरीसिंग से हमारे स्किन का आयल बैलेंस maintain रहता है।एक्नेयुक्त स्किन के लिए टिप्स
3-आइस-क्यूब से पहुंचेगी स्किन को राहत एक्नेयुक्त स्किन के लिए टिप्स
एक्ने प्रोन स्किन पहले से ही सेंसिटिव होती है ऊपर से मौसम बदलने से ठंडा गर्म के कारण स्किन इंफ्लमैशन यानि कि स्किन में एक्ने के जगहों पर जलन जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रॉब्लम में स्किन के लिए सबसे अच्छा होता है आइस-क्यूब। इससे न सिर्फ स्किन में जलन कि प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है बल्कि स्किन में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है।
4-एक्सेसिवे स्क्रबिंग कर सकता है स्किन को डैमेज
स्किनकेयर रूटीन में हफ्ते में 2 बार स्क्रब करना अच्छी बात है , लेकिन अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको स्क्रब को लेकर थोड़ा सतर्क रहने कि जरुरत है। कई बार महिलाओं में देखा गया है कि एक्ने के दाग को काम करने के लिए वे स्किन केयर के नाम पर स्किन को बुरी तरह डैमेज कर देती हैं। यही हाल स्क्रूबिंग के प्रोसेस को लेकर है। स्क्रब करने से हमारे एक्ने पोर्स ओपन हो जाते हैं और इससे इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा हो जाता है।एक्नेयुक्त स्किन के लिए टिप्स