Corona Update: देश में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर लगातार 10% से कम

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

देश में कोरोनावायरस अपडेट


हर रोज कोरोनावायरस की दर में कमी देखने के साथ पिछले 24 घंटों में भारत में 1,73,790 नए कोविड केस आए हैं और 3,617 मौतें देखी गए हैं। यह केस अब तक के सबसे कम केसेस में से हैं।
Advertisment


भारत में पिछले 24 घंटों में 2,84,601 पेशेंट कोरोना से रिकवर हुए हैं साथ ही अब तक देश में 2,51,78,011 कोरोना केस के मरीज रिकवर हो चुके हैं।
Advertisment

राज्यों में कोरोना केस


शुक्रवार को देश में 12 अप्रैल के बाद सबसे कम कोविड-19 के देखे गए थे। इसी के साथ महाराष्ट्र में 1022 नई मौतें हुई साथ ही तमिलनाडु में 486 मौतें हुई। तमिल नाडु में चौबीस घंटों में 36,000 कैसे देखे गए और कर्नाटक में 23 हजार के करीब।
Advertisment

मुंबई में बीएमसी ने शुक्रवार को यह ऐलान किया कि बाहर पढ़ाई करने वाले यह जॉब करने वाले लोगों को वैक्सीन जल्द से जल्द ही जाएगी। साथ ही बीएमसी ने यह भी कहा कि हफ्ते में 3 दिन उन्हें वैक्सीन देने का प्रोग्राम चालू रहेगा बिना प्री रजिस्ट्रेशन के।

Advertisment
केरल हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी शुक्रवार को देश से बाहर जॉब या पढ़ाई करने वाले लोगों को पहले वैक्सीन देने का फैसला किया है।

देश में लॉकडाउन

Advertisment

जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना केसेस में कमी आ रही है वहीं कई राज्यों में अभी भी कोरोना केसेस उन्हीं स्तर पर घूम रहे हैं। महाराष्ट्र में लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है और 1 जून को नई गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने कहा जिन जगहों पर कोरोना केसेस बहुत ज्यादा मात्रा में हैं वहां पर lockdown अभी खुलने की कोई उम्मीद नहीं है पर जहां कोरोना केसेस में कमी आई है वहां पर धीरे धीरे रिलैक्सेशन देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
Advertisment


दिल्ली में कोरोना केसेस में कमी आने के कारण सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके तहत कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्री खोली जाएंगी।

तो यह थी देश में कोरोनावायरस अपडेट ।
न्यूज़